– संत समिति के द्वारा आयोजित की गयी श्रद्धांजलि सभा
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह इतिहास में राम भक्त के रूप में हमेशा याद किए जाएंगे जिन्होंने भव्य और दिव्य राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त किया श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने उनकी स्मृति में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा में यह बातें कहीं वही ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि कल्याण सिंह राम जन्मभूमि आंदोलन के ऐसे सहयोगी थे जो राम जन्मभूमि आंदोलन से अलग थे लेकिन बाहर रहकर सहयोग कर रहे थे लिहाजा साधु संतों द्वारा उनकी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित करना याद रखी जाने वाली बात है वही संघ में अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके भैया जी जोशी ने कहा कि कल्याण सिंह ने कल्याण का कार्य किया और अब उसको प्रशस्त करने की जिम्मेदारी हम लोगों की है ।
रामकथा पार्क में कल्याण सिंह की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और राम मंदिर ट्रस्ट के शीर्ष पदाधिकारियों से लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायक और अयोध्या जनपद के सांसद तक मौजूद थे अयोध्या संत समिति के द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में साधु संतों की भी बड़ी संख्या में भागीदारी थी इस दौरान लगभग सभी ने कल्याण सिंह को लेकर अपनी स्मृतियों को साझा किया और उन्हें इतिहास में राम भक्तों के रूप में पहचाने जाने और राम मंदिर और अयोध्या के लिए उनके अमूल्य योगदान को लेकर सराहना की इस दौरान 1992 के दौरान कारसेवकों पर गोली ना चलवा ने और उसके लिए खुद जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री की कुर्सी और सरकार कुर्बान करने को लेकर चर्चा हुई तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा उनके नाम पर राम मंदिर को जाने वाले मार्ग का नाम कल्याण सिंह मार्ग रखने पर हर्ष भी व्यक्त किया गया ।