-विधायक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
रुदौली। रूदौली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तालगाँव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के शुभारम्भ अवसर पर रविवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में महिलाएं व युवतियां माँ कामाख्या धाम सुनवा स्थित गोमती नदी तट से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया। कलश यात्रा में क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
कलश यात्रा माँ कामख्या मंदिर होते हुए तालगांव पहुँची। वहां से जल लेकर आने के बाद कलश को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्रीमद् भागवत स्थल तालगांव में स्थापित किया गया। कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थीं तो आगे गाजे-बाजे की धुन पर अबीर गुलाल उड़ाते युवा थिरक रहे थे।
कार्यक्रम के आयोजक श्रवण दूबे ने बताया कि हमारे निवास स्थान ग्राम तालगांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। इसी के उपलक्ष्य में सैंकड़ों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकली गई।यह कलश यात्रा कामाख्या धाम स्थित गोमती नदी से जल लेकर तालगांव के लिए रवाना हुई। श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 14 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता तेज तिवारी,जिला पंचायत सदस्य राम नेवल लोधी,करिया शुक्ल,कुलदीप सोनकर,बृजेश यादव,राम राज लोधी,राम देव यादव,आशीष शर्मा,विजेंदर शर्मा,तारिक खान,ओम प्रकाश आदि महिलाओं सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।