-इसबार प्रेस क्लब में मनाया जायेगा अशफाक उल्ला खां का शहादत दिवस व माटी रतन सम्मान समारोह
अयोध्या। देश आजादी में काकोरी कांड के शहादत ने एक नई दिशा दी थी। 19 दिसम्बर 1927 को हंसते-हंसते अपनी जान देने वाले आजादी के क्रांतिकारी सिपाही राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खां और ठाकुर रोशन सिंह को अलग-अलग जेल में फांसी के फंदे पर लटकाया गया था। इस दिन को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिले के मण्डल कारागार में अशफाक उल्ला खान को फांसी दी गयी थी। अशफ़ाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान बीते कई वर्षों से मण्डल कारागार के शहादत स्थल पर कार्यक्रम आयोजित करता आ रहा है परन्तु भाजपा सरकार के इशारे पर यहां का शासन प्रशासन अब शहादत स्थल पर कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं दे रहा है इसलिए अब यह कार्यक्रम स्थानीय प्रेस क्लब में आयोजित किया जायेगा।
उक्त जानकारी सिविल लाइन स्थित अवंतिका होटल के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान अशफ़ाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय ने दी। उन्होंने कहा कि काकोरी काण्ड की शहादत को देश व प्रदेश की सरकार महिमा मंडित करने से घबरा रही है क्योंकि यह नफरत की खेती को नुकसान पहुंचाती है इसीलिए उनके कार्यक्रम को मंडल कारागार के शहादत स्थल पर करने के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है।
उन्होंने बताया कि अशफाक उल्ला खां के शहादत दिवस 19 दिसम्बर को आयोजित होने वाले माटी रतन सम्मान समारोह में इसबार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशफाक उल्ला खां के पोते शादाब उल्ला खां होंगे। जिनके द्वारा तीन विभूतियों अशोक कुमार पाण्डेय, फारूक सैय्यद व अनामिका सिंह को माटी रतन सम्मान प्रदान किया जायेगा।
श्री पाण्डेय ने बताया कि संस्थान का यह 25वां समारोह है। प्रतिवर्ष की तरह इसबार भी शांति सिंह की स्मृति में मूक बधिर विद्यालय के कुलदीप, यमीम खाना से मो. अलताफ व गुरूकुल के आयुश कुमार को छात्रवृति के लिए चयनित किया गया है जिन्हे पांच-पांच हजार रूपये की छात्रवृति प्रदान की जायेगी। इसी तरह स्व. शैलेश पाण्डेय की स्मृति में सामान्य ज्ञान परीक्षा के चयनित छात्रों को भी पुरस्कृत करने के साथ-साथ अयोध्या अधं विद्यालय के सभी 14 छात्रों को उर्मिला शुक्ला की स्मृति में गर्म वस्त्र प्रदान किया जायेगा। प्र्रेसवार्ता के दौरान जफर इकबाल, अब्दुल रहमान, विश्व प्रकाश सिंह अंशू, विकास सोनकर मौजूद रहे।