गरज चमक के साथ हो रही बारिश में भरभराकर सो रहे परिवार पर गिर पडी दीवार
तारुन-फैजाबाद। सोमवार की रात गरज चमक के साथ हुई बारिश के दौरान कच्ची दीवार गिरने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी व नाती घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार तारून थाना क्षेत्र के ऊंचगांव मंठा में सोमवार की रात करीब 3 बजे छप्पर के नीचे सोये परिवार पर पड़ोसी की मिट्टी की कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक 70 वर्षीय गंगाराम वर्मा बैद्य अपने सहन दरवाजे पर पत्नी 65 वर्षीय पराना देवी 65 व 10 वर्षीय नाती अमन के साथ छप्पर में सोये थे। रात करीब 3 बजे पड़ोसी सीताराम वर्मा की कच्ची मिट्टी की दीवार छप्पर पर गिर गई जिससे उसके नीचे सभी लोग दब गये। पड़ोसियों के हल्ला गोहार पर ग्रामीणों ने आनन फानन में मिट्टी हटा सभी लोगो को निकाल डायल 100 पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। रात में डायल 100 की पुलिस के सहयोग से तीनों को तारुन सीएचसी ले गये जहां मौजूद चिकित्सको ने गंगाराम को मृत घोषित कर दिया तथा दोनो चोटिलो को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। दोनो की हालत खतरे से बाहर बताई गई हैं।