रविवार की दोपहर रेलवे की टीम फैजाबाद जंक्शन पर पहुंची
अयोध्या। 13 अप्रैल राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप के आयोजन को लेकर खिलाड़ियों का आना प्रारम्भ हो गया है। रविवार की दोपहर रेलवे की टीम फैजाबाद जंक्शन पर पहुंची। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के अध्यक्ष विकास सिंह ने रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत किया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों की टीमों के अलावा रेलवे, बीएसएनएल व सर्विसेस की टीमें भी हिस्सा ले रही है। आयोजन में 450 खिलाड़ी तथा इससे जुड़े 150 अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के रामनगरी में आयोजन से खिलाड़ियों के साथ आम जन में भी उत्साह है। खेलों में प्रतिभाग करने से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। इससे व्यक्ति के भीतर अनुशासन का भाव आने के साथ टीम भावना भी पैदा होती है। उत्तर प्रदेश में 40 वर्षो के उपरान्त यह प्रतियोगिता अयोध्या में आयोजित हो रही है। यह पूरे जनपद के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले खिलाड़ियों के लिए उत्तम व्यवस्था की गयी है। इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे।