कायस्थ सेवा समाज विद्यालयों की फीस माफ़ी के लिए चला रहा अभियान
अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज तथा संयुक्त व्यापार मन्डल द्वारा चलाई जा रही विद्यालयों की फीस माफ़ी अभियान में अब तक कई विद्यालय आगे आये हैं और कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों के दृष्टिगत माह अप्रैल, मई और जून माह की फीस माफ़ की है। कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव कहना है कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत के माध्यम से ही खोजा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कायस्थ सेवा समाज ने बहुत विद्यालयों से बात की कई विद्यालय सहमत होकर फीस माफ़ भी कर रहे हैं । इसी क्रम में कायस्थ सेवा समाज से विस्तार से बातचीत होने के बाद अयोध्या के एक और विद्यालय के० आर० वाई० पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल एस० के० श्रीवास्तव ने माह अप्रैल, मई, जून की फीस माफ करने की घोषणा की तथा विद्यालय से जारी फीस माफ़ी का पत्र जारी किया और कहा कि मानव ही मानव के काम आता है हमारा तो अभिभावकों से आत्मीयता का रिश्ता है। इस अवसर पर कायस्थ सेवा समाज के कोषाध्यक्ष के सी श्रीवास्तव उपस्थित रहे। कायस्थ सेवा समाज ने विद्यालय के इस निर्णय की दिल से सराहना की।