अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला खां शहादत दिवस पर जनवादी नौजवान सभा द्वारा गुलाबबाड़ी मैदान से मार्च निकाला गया। मार्च जैसे ही रीड़गंज चौराहा पर पहुंचा बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने मार्च को रोंक लिया। पुलिस अधिरियों और जनौस कार्यकर्ताओं ने हाथापाई हुई। पुलिस द्वारा खदेड़े जाने पर कार्यकर्ता विनोद, इन्दिरावती और रेनू सिंह चोटहिल हो गयीं पुलिस ने वरिष्ठ कार्यकर्ता सत्यभान सिंह, राजेश सिंह, रामजी तिवारी, डा. अनिल सिंह व फैज अहमद को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोतवाली ले गयी। हिरासत में लिये गये जनौस कार्यकर्ताओं को सांय लगभग 4.45 बजे रिहा कर दिया गया। सत्यभान सिंह ने बताया कि कारागार के फांसी घर जहां शहीद अशफाक उल्ला खां को फांसी दी गयी थी और जो शहीद कक्ष के रूप में जाना पहचाना जाता है में जेल प्रशासन ने दफा 144 को बहाना कर गेट पर ताला लगवा दिया था तथा किसी को शहीद की प्रतिमा पर नमन करने नहीं दिया गया जो शहीदों का अपमान है।
13
previous post