बीकापुर। डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में भेजे जाने वाली धनराशि से संबंधित डाटा फीडिंग न कराए जाने पर जूनियर शिक्षक संघ ने विभागीय उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भेजा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा निशातगंज लखनऊ और खंड शिक्षा अधिकारी बीकापुर अयोध्या को भेजे ज्ञापन में उत्तर प्रदेशीय में जूनियर शिक्षक संघ ब्लॉक शाखा बीकापुर ने समस्याओं की ओर ध्यान आकृष्ट किया है।
ब्लॉक अध्यक्ष हरिकिशन ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में छात्रों को इस बार यूनिफॉर्म स्वेटर, स्कूल ,बैग एवं जूता मोजा के लिए उनके अभिभावकों के खाते में धन सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजना है। सभी ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर नियुक्त कर्मचारियों से अभिभावकों का बैंक खाता, आधार फीड के साथ साथ बच्चों का पूरा ब्यौरा फीड न करके उक्त कार्य शिक्षकों से कराया जा रहा है। पढ़ाई में बाधा के साथ-साथ शिक्षकों को बहुत सी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। जिससे बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है।
इस दौरान मण्डल महामंत्री अमरजीत वर्मा, उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, आलोक पांडे, ब्लाक अध्यक्ष हरिकिशन, कमलेश गुप्ता, प्रदीप वर्मा समेत तमाम शिक्षक उपस्थित थे ।