अयोध्या। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षकसंघ अयोध्या का 18वाँ त्रैवार्षिक अधिवेशन श्यामदरबार नाका हनुमानगढ़ी में सम्पन्न हुआ।उदघाटन महंत रामदास ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया।शालिनी पांडेय ने सरस्वती वंदना एवम लक्ष्मी श्रीवास्तव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन गोपालकृष्ण श्रीवास्तव ने किया।अध्यक्षता रामकिशोर त्रिपाठी तथा मुख्यअतिथि के रूप में मण्डल अध्यक्ष रामअकबाल द्विवेदी रहे।पर्यवेक्षक के रूप में सुल्तानपुर जनपद के रमेश मिश्र मण्डलीय पदाधिकारी रहे।अधिवेशन में कुल 200 डेलीगेट शिक्षक प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।सर्वप्रथम महामंत्रीचन्द्रजीत यादव ने अधिवेशन में तीन वर्षों की आख्या प्रस्तुत किया तथा कोषाध्यक्ष मो तारिक ने आय-व्यय के बारे में सभा को बताया।नामांकन की प्रक्रियाओं में पर्यवेक्षक ने पारदर्शी नीति अपनाते हुए अपना कार्य सम्पादित किया।कुल 21 पदों के सापेक्ष 21 नामांकन प्रस्तुत किये गये।प्रत्येक पद पर एक -एक नामांकन होने की दशा में पर्यवेक्षक ने सभी पदों के उम्मीदवारों को निर्विरोध घोषित किया।अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार तिवारी हरिंगतनगंज से,उपाध्यक्ष पद पर गोपालकृष्ण श्रीवास्तव मसौधा से,मो मेंहदी खान मसौधा से,सन्तोष कुमार गुप्ता तारुन से,मनीराम सोहावल से,शीला शर्मा मसौधा से ,महामंत्री पद पर चन्द्रजीत यादव मसौधा से ,मंत्री पद पर सी पी यादव मया से ,संयुक्त मंत्री पद पर कासिम मेंहदी मसौधा से,अर्चना सिंह पूरा से,मो इस्माइल रुदौली से,अशुतोष कुमार मवई से,रामनरायन वर्मा अमानीगंज से,ज्वाला प्रसाद बीकापुर से,कोषाध्यक्ष पद पर मो तारिक सोहावल से ,लेखाकार पद परअनिल कुमार तारुन से,ऑडिटर पद पर रघुनाथ मिल्कीपुर से,प्रवक्ता पद पर संजय पटेल रुदौली से,प्रचार मंत्री पद पर रजनीरंजन जायसवाल पूरा से,आलोक पांडेय बीकापुर से निर्वाचित किये गये जिन्हें रामकिशोर त्रिपाठी अधिवेशन अध्यक्ष ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। अधिवेशन को मण्डल अध्यक्ष रामअकबाल द्विवेदी एवम मण्डल महामंत्री अमरजीत वर्मा, अरुण कुमार तिवारी अध्यक्ष, सुरेश कुमार मिश्र अध्यक्ष मसौधा ने सम्बोधित किया।अधिवेशन में जनपदके समस्त ब्लाकों के अध्यक्ष ,मंत्री ,कोषाध्यक्ष के साथ समस्त डेलीगेट उपस्थित होकर अधिवेशन के सहभागी बने ।
20
previous post