अयोध्या। 24 दिसंबर 2019 को स्थगित कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 की लिखित परीक्षा दिनांक 04 जनवरी 2020 को पूर्वाहन 10.00 बजे से 11.30 बजे तक तथा अपराहन 3.00 बजे से 4.30 बजे तक दो पालियों में जनपद के 16 केंद्रों पर आयोजित होगी। जिसमें 10272 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट 16 स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में हर सेंटर पर पुलिस के अधिकारी, सशस्त्र बल के जवान लगाए गए हैं।
उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने बताया कि किसी भी अभ्यर्थी की परीक्षा छूटने न पाए इसके लिए पुलिस व ट्रैफिक पुलिस को विशेष इंतजाम करने के आदेश निर्गत किए गए हैं किसी भी चौराहे, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, क्रॉसिंग पर जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, एक फोटोयुक्त पहचान पत्र, दो फोटो तथा दो काला पेन के साथ परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे, कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने साथ परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते हैं। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र के बाहर थोड़ी दूर पर एक अस्थाई वाहन स्टैंड स्थापित करने के साथ एक सुव्यवस्थित क्लाक रूम बनाएंगे जिसमें लिफाफा, नोटिस, अलमारी हो जहां अभ्यर्थी अपना मोबाइल, मोटरसाइकिल की चाबी, बैग आदि सुरक्षित रख सकेंगे। जिला मजिस्ट्रेट श्री झा ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि आयोग द्वारा जारी परीक्षा आयोजन गाइडलाइन को भलीभांति पढ़ लें, समझ ले यदि कोई बात समझ में ना आए तो आयोग की तरफ से आई श्रद्धा शुक्ला से वार्ता कर ले,ं उन्होंने कहा किसी भी स्तर पर कोई चूक नहीं होनी चाहिए जनपद में परीक्षा फुलप्रूफ व्यवस्था के तहत पारदर्शी होनी चाहिए किसी भी अभ्यर्थी के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति परीक्षा ना देने पाये इसे केंद्र व्यवस्थापक तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने परीक्षा के दौरान संबंधित एसडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट को भी विशेष में निगरानी रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जी एल शुक्ल को परीक्षा से जुड़ी हुई संपूर्ण तैयारी समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट, आयोग व परीक्षा कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।
जनपद के 16 केंद्रों पर होगी कनिष्ठ सहायक प्रतियोगिता परीक्षा
7
previous post