– संपन्न हुआ यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन
– मीडिया मंथन विषयक गोष्ठी में पत्रकारिता के उन्नयन को लेकर हुई चर्चा
अयोध्या। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अयोध्या इकाई का वार्षिक सम्मेलन रविवार को प्रेस क्लब में संपन्न हुआ जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उपजा के प्रदेश महामंत्री राधेश्याम लाल कर्ण ने कहा कि पत्रकार नहीं होते तो देश आजाद नहीं होता। लोकतंत्र को बचाने व तीनों स्तम्भों के निगरानी की जिम्मेदारी भी पत्रकारिता पर है। वर्तमान स्थिति वैसी नहीं है कि उनती निष्पक्षता से काम किया जा सके। इसके लिए एसोसिएशन सरकार से पत्रकार बीमा की धनराशि 10 लाख रुपए करने सहित अन्य मांग किया है।
उन्होंने कहा कि मांगों पर सूचना निदेशक व सूचना सचिव के बाद मुख्यमंत्री तक रिपोर्ट पहुंची है। आने वाले समय पर शासन द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होने कहा कि पत्रकार जीवन का बहुमूल्य समय शोषित व वंचितों को उनका हक दिलाने में लगा देता है। परन्तु दीपक तले ही अंधेरा रहता है। पत्रकारों की राष्ट्र प्रति सेवा को देखते हुए सरकारों की भी जिम्मेदारी उनका ध्यान रखने की है। उपजा के प्रयासों की वजह से पत्रकारों को पांच लाख का बीमे की स्वीकृति हुई है। जिसमें पत्रकारों की दी जाने वाली बीमे की राशि दस लाख करने, रिटायर होने की स्थिति में यह धन पत्रकार के परिवार को देने, युवा पत्रकारों को पांच हजार व रिटायर पत्रकारों को दस हजार पेंशन देने, ब्लाक व तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने की मांग की गई है। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने दीप प्रज्वलन कर किया।
समापन अवसर पर पूर्व मंत्री तेजनारायन पाण्डेय ने पत्रकारों के उत्पीड़न पर सरकारों को ध्यान देने की मांग किया और भविष्य में सपा की सरकार आने पर पत्रकारों के हित में महत्वपूर्ण कार्य करने का आश्वासन भी दिया। अध्यक्ष इन्द्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि इस समय किसान आन्दोलन सबसे ज्यादा मीडिया का स्पेस ले रहा है। परन्तु वर्तमान में ऐसी स्थिति पैदा हो गयी है कि किसानों को ट्राली टाईम्स के नाम से अपना अखबार निकालना पड़ रहा है। पत्रकारिता गांवों से सशक्त होती है। परन्तु पत्रकारों को दिहाड़ी मजदूर के समान मानदेय भी नहीं मिलता। अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार वीएन दास ने कहा कि 1980 से सबसे पहले जनपद में कुछ पत्रकारों को उपजा की इकाई का गठन किया। इससे पहले सारे कार्यक्रम आईएसडब्लू के द्वारा होते थे। एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रियुगी नारायन तिवारी ने कहा कि केन्द्रीय नेतृत्व की इच्छा है कि चैत रामनवमी के पहले अयोध्या में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाय। इसमें संगठन के संरक्षक पं अच्युतानंद मिश्रा समेत राष्ट्रीय स्तर के सारे पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। मुख्य अतिथियों का स्वागत महामंत्री सतीश पाठक, पूर्व महामंत्र के के मिश्रा पूर्व अध्यक्ष रवि प्रकाश पाठक व कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश सिंह ने किया। अयोध्या इकाई से वीरेश श्रीवास्तव व नितिन मिश्रा ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार जेपी तिवारी, जनमोर्चा के वरिष्ठ पत्रकार आरके सिंह, सूर्य नारायण सिंह, रमेश त्रिपाठी, चंद्रेश श्रीवास्तव, फैजाबाद की आवाज के संपादक सुरेश पाठक, शार्प रिपोर्टर से ओमप्रकाश सिंह, अयोध्या समाचार के पवन मिश्रा, हिंदुस्तान के पत्रकार विवेकानंद पांडे, अमृत विचार के ब्यूरो चीफ डॉ राकेश यादव, अमर उजाला के पत्रकार विशाल तिवारी, छायाकार नितिन श्रीवास्तव, नरेंद्र मिश्रा, कमलेश गुप्ता, मनोज पांडे, नरेंद्र पांडे, रविंद्र पांडेे रवि, प्रदीप पाठक आदि मौजूद रहे।