पत्रकार सुरक्षा कानून की जरूरत : रतन दीक्षित

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

60 साल उम्र से 15000 की मासिक पेंशन व मीडिया काउंसिल के गठन का किया मांग

अयोध्या। राष्ट्र के उत्थान में जुटे पत्रकार साथियों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून की जरूरत है। 60 वर्ष की उम्र से पत्रकार साथियों को 15000 की मासिक पेंशन व पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने के लिए मीडिया काउंसिल के गठन की आवश्यकता है । इसकी मांग भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार से की जा रही है । यह उद्गार उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन अयोध्या इकाई द्वारा सहकारी बैंक सभागार में आयोजित पत्रकार प्रशिक्षण कार्यशाला एवं राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका विषयक संगोष्ठी के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपजा के प्रदेश अध्यक्ष रतन दीक्षित ने व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की भाँति उत्तर प्रदेश में भी पत्रकारों को पेंशन दिया जाना चाहिए और लखनऊ बनारस आदि जनपदों की तर्ज पर अयोध्या में भी पत्रकारों को भूखंड व आवासीय कॉलोनी उपलब्ध कराने की मांग प्रदेश सरकार से की गई है । रतन दीक्षित ने कहा कि किसी भी दशा में पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।यदि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार उक्त मांगें नहीं पूरी करती है तो संवैधानिक तरीके से कड़ा कदम भी उठाया जाएगा। उन्होंने साफ किया कि अयोध्या जनपद में जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी व महामंत्री डीके तिवारी को ही उपजा संगठन से मान्यता है। अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश व केंद्र संगठन द्वारा राजेंद्र तिवारी की अध्यक्षता वाली उपजा अयोध्या इकाई को ही मान्यता दी गई है। कार्यक्रम में प्रदेश संगठन मंत्री संतोष भगवन ने उपस्थित पत्रकारों को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए उत्तम पत्रकारिता के गुण सिखाए। प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व उप सूचना निदेशक डॉक्टर आरबी सिंह, गाजीपुर उपजा जिला अध्यक्ष उधम सिंह, प्रतापगढ़ जिला उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने भी राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर पत्रकार राजेश सिंह ने उपजा के कार्यालय के लिए 400 स्क्वायर फीट की जमीन देने की घोषणा भी की। राजेश मानव ने 10000 ईट निर्माण के लिए तथा ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने 2100 देने की घोषणा की। कार्यशाला में उपजा जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी व महामंत्री डीके तिवारी ने कनक बिहारी जी का चित्र अतिथियों को भेंट किया।
कार्यक्रम का संचालन महेंद्र त्रिपाठी व अध्यक्षता रामतीर्थ विकल ने किया। इस अवसर पर पत्रकार राकेश वैद्य राकेश यादव, अजय श्रीवास्तव, सम्राट अशोक मौर्य, प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रभाकर यादव, आशुतोष सिंह, पवन पांडे, प्रमोद शंकर पांडे, रवि मौर्या, राजेंद्र कुमार, दुबे ,मनोज तिवारी ,मनोज दुबे, सहज राम यादव ,ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अमरेश यादव ,आदर्श मिश्रा ,अब्दुल जब्बार ,बजरंगी साहू, धर्मेंद्र चौरसिया, कपिल तिवारी ,तरुण गुप्ता ,तुफैल रहमान ,उदयन आर्य ,विवेक वर्मा, वरुण चौधरी, विनय कुमार गुप्ता, अंजनी जायसवाल, आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya