छठी पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब में हुई श्रद्धांजलि सभा
अयोध्या। वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की छठी पुण्य तिथि पर प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। स्व राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरान्त सांसद लल्लू सिंह व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने संयुक्त रुप से पौधरोपण किया। इस दौरान सरकार द्वारा कोरोना महामारी को लेकर जारी किये गये सभी निर्देशों का पालन किया गया।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि स्व राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने हमेशा अपनी लेखनी को निष्पक्ष रखा। सत्य को हमेशा सत्य की तरह ही परिभाषित किया। युवा पीढ़ी को उनका अनुसरण करने की आवश्यकता है। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारों व पत्रकारिता को स्व राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के जीवन से सीख लेनी चाहिए। विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकारिता के जरीये समाज में परिवर्तन कैसे लाया जा सकता है इसकी शिक्षा हमें उनका जीवन चरित्र देता है। वरिष्ठ पत्रकार वीएन दास ने कहा कि बदलते परिवेश में पत्रकारिता भी काफी कुछ बदल गयी है। पत्रकार को हमेंशा सत्य की राह पर ही चलना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार रमाशरण अवस्थी ने कहा कि स्व राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने पत्रकारिता को एक नयी दिशा दी। कई समसामयिक विषयों पर उनके लेख आज भी लोगो के जेहन में है। वरिष्ठ पत्रकार इन्दुभूषण पाण्डेय ने स्व राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के द्वारा बिताये गये पलों को साझा किया। प्रेस क्लब के सचिव त्रियुगी नारायन तिवारी ने आये हुए लोगो को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पत्रकारों मे विवेकानंद पाण्डेय, पवन मिश्रा, उग्रसेन मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय, डा विक्रमा प्रसाद पाण्डेय, डा आलोक सिंह, अनिल दूबे, सुप्रभ मिश्रा, धीरज राजपाल, अमित मिश्रा, जीतू निषाद, नरेन्द्र मिश्रा, रोहित पाण्डेय, मोहित पाण्डेय, प्रशांत यादव, अर्जित पाण्डेय मौजूद रहे।