-छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्र नेताओं ने किया था हंगामा
अयोध्या। देश की राजधानी दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की तर्ज पर आक्रामक नारेबाजी और हंगामे के मामले में अयोध्या कोतवाली पुलिस ने छात्र नेताओं के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। यह मुकदमा राजद्रोह समेत अन्य धाराओं में अलग-अलग पंजीकृत किया गया है। साकेत महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव को लेकर तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर छात्र नेताओं ने पहले निषेधाज्ञा के बीच बिना अनुमति आमरण अनशन किया था और फिर विश्वविद्यालय की ओर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा की खबर पर चुनाव तिथि घोषित करने की मांग को लेकर कालेज की छत पर चढ़ गए थे और हंगामा हुआ था। घंटे चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा और हंगामे के बाद कालेज प्रशासन से वार्ता में मामला शांत हुआ था और आश्वासन के मुताबिक कालेज प्रशासन ने चुनाव जीत की घोषणा की है। इस प्रकरण में कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य की ओर से छह और चौकी प्रभारी रानोपाली की ओर से 13 लोगों के खिलाफ तहरीर अयोध्या कोतवाली पुलिस को दी गई थी। कोतवाल आशुतोष मिश्र ने बताया कि साकेत प्राचार्य और रानोपाली चौकी प्रभारी की तहरीर पर अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्राचार्य डॉ. पांडेय की शिकायत पर छात्रनेता सुमित तिवारी, शेषनारायण पांडेय, इमरान हाशमी, सात्विक पांडेय, मोहित यादव, मनोज मिश्र और चौकी प्रभारी पवन राठौर की शिकायद पर रुद्रप्रताप, अजय मिश्र व मोहित यादव सहित 13 लोगों को नामजद किया गया है।इन सभी पर महाविद्यालय का गेट बंद कर अराजकता फैलाने, छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार कर उन्हें बंधक बनाने,चौकीदार सालिकराम के घर का ताला तोड़ जान से मारने की धमकी देने,महाविद्यालय की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा परिसर में ’ले के रहेंगे आजादी’ सरीखे अभद्र एवं देशविरोधी नारेबाजी का आरोप है।