-पीड़ित ने खांडसा थाना पुलिस से की शिकायत
मिल्कीपुर। खंडासा थाना क्षेत्र के बोडेपुर पूरे रामसरन पांडे गांव से जेवरात गायब होने की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। गांव निवासी विकास कुमार पुत्र हृदय राम ने खांडसा थाने में लिखित तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित विकास कुमार ने पुलिस को बताया कि करीब चार पांच माह पूर्व क्षेत्र में लगातार चोरी की अफवाहें फैल रही थीं, जिससे डर के कारण उन्होंने घर में रखे कीमती जेवरातों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से भूसे के ढेर में छिपा दिया था। छिपाए गए जेवरातों में तीन सोने के हार, तीन सोने की झुमकी, तीन सोने की अंगूठी, पांच नथुनी, तीन जोड़ी चांदी की पावजेब, आठ चांदी की पायल, 20 सेट बिछिया, एक कमरे का छल्ला, एक जूड़ा काटी, एक हड्डी तांगा तथा हाथ मेहंदी रखने का सामान शामिल था।
पीड़ित के अनुसार बीते 29 दिसंबर को जब वह भूसे के ढेर से गेहूं निकालने गया, तो उसे भूसा बिखरा हुआ दिखाई दिया, जिससे उसे अनहोनी की आशंका हुई। संदेह होने पर जब उसने पूरा भूसा हटाकर देखा, तो उसमें छिपाए गए सभी कीमती जेवरात गायब मिले। घटना के बाद पीड़ित ने आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन गायब गया सामान नहीं मिला। अंततः शुक्रवार को उसने खांडसा थाना पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। खंडासा थाना के उपनिरीक्षक हरदोष सिंह ने बताया कि मामला थाना क्षेत्र के कंदई कला चौकी का है जांच के लिए भेज दिया गया है।