गहनाग मेला सकुशल सम्पन्न

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया दर्शन पूजन

मिल्कीपुर-। अमानीगंज विकास खण्ड के गहनाग गांव में स्थित प्रसिद्ध नागपीठ गहनाग का बार्षिक बडा मेला सकुशल सम्पन्न हो गया सावन माह की नागपंचमी के बाद पडने वाले सोमवार को लगने वाले इस मेले में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया हजारों की संख्या में बडे वाहनों से दूर दूर व पास पडोस के जिलों से आये लोग लाइन में लगकर दर्शन पूजन कर रहे थे बिभिन्न जनपदों से आने वाले दुकानदार दो दिन पहले ही पहुंच चुके थे मेले में लकडी और लोहे के सामनों की बिक्री ज्यादा रही।

मेले में स्वयं सेवी संस्थाओं निरंकारी मिशन रूदौली, डा बंगाली रामनगर, आदि के तरफ से सेवा भोजन व जलपान कैम्प लगाया गया।मेले में एक लाख से अधिक लोगों ने दर्शन पूजन किया । मेले की सुरक्षा में लगा रहा प्रशासनिक अमला ,गहनाग मेले की सुरक्षा व्यवस्था में बडे पैमाने पर पुलिसकर्मियों को लगाया गया था इसके साथ डेढ कम्पनी पीएसी अग्नि समन दस्ता दो दर्जन महिला पुलिस बीस सब इन्सपेक्टरों केसाथ खण्डासा थानाध्यक्ष सुरक्षा में दिन भर लगातार लगे रहे पांच स्थानों पर बैरियर लगाकर रूट चेन्ज किया गया था खोया पाया कैम्प मे दर्जनों बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलाया गया

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पूरे दिन सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करते रहे उनके अनुसार14 स्थानों पर प्वाइंट बना कर पुलिस को तैनात किया गया था मेले के सकुशल निपटने पर प्रशासन ने राहत की सांश ली इस मेले में पास पडोस के जिलों से भारी भीड़ जमा हो जाती है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya