अयोध्या। स्पोर्ट्स स्टेडियम में जेसीरेट अयोध्या सिटी ने बुधवार को संयुक्त रूप से ओपन स्विमिंग चैम्पियनशिप 2019 का आयोजन किया।जिसमें तीन ग्रूप में बच्चों ने प्रतिभाग किया। 5-10,10-15,15-20,वर्ष के बच्चों ने प्रतिभाग किया। नीलम केसरवानी की अगुवाई में अयोध्या के नगर निगम स्पोर्ट्स स्टेडीयम के स्विमिंग पूल में आयोजित चैंपियनशिप का शुभारंभ विजय केसरवानी व महिला थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने किया।नीलम केसरवानी ने सभी बच्चों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया उनके होशिले को बड़ाए। नीलम केसरवानी ने आया हुए सभी अतिथि को पुष्पागुच्छ देकर उनका स्वागत किया। चैम्पियनशिप में जूनियर,सब जूनियर व सीन्यर लड़के,लड़कियों की 25,50,100 व 200 मीटर फ्री स्टाइल,25,50 मीटर बैक स्ट्रोक,25,50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक,25,50,100 मीटर बटरफ्लाई स्ट्रोक व फ्री स्टाइल रिले प्रतियोगिता हुईं।25 मीटर बैक में प्रथम स्थानसभ्यता व द्वितीय स्थान पर अग्रिम रही। 25 मीटर फ्री स्टाइल में प्रथम स्थान पर आर्य तिवारी द्वितीय स्थान पर हनी यादव तृतीया स्थान पर आराध्य गुप्ता रही। 100 मीटर ई.म. में प्रथम पर आयन खान द्वितीय पर मानस सिंह तृतीया पर तेजनकर मौर्य व चतुर्थी पर परंजल सोनकर रहे। 25 मीटर फ्री स्टाइल में कृष्णा रस्तोगी,वीरबरधान,श्रेंश,हाफिज रईस,युवराज,ज्योति वर्मा,शितु यादव आरध्या गुप्ता गणेश भावेश आवी कनोदिया सत्य चरण आयुष रहे। 200 मीटर में ववेक, नितेश, विकास, रजनीश, शिवंशु, यशवंत रहे। 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में परंजल,वीरबरधान,तेजनकर,मानस आयन खान यशवंत सिंह अखिलेश यादव देवेंद्र निषाद अनमोल श्रीवास्तव क्रिशन यादव हनी यादव आर्य तिवारी सभ्यता ओबेराय रहे। इसी तरह सभी बच्चों ने 25,50,100,200 मीटर फ्री स्टाइल में हिस्सा लिया। कोच में प्रमुख रूप से अभय मिश्रा,चंद्रिका मिश्रा , अभिषेक यादव,दीपचंद मौर्य, धर्मेंद्र सिंह मनोज सोनी , इन्दु मिश्रा रहे। विजय केसरवानी व महिला थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडेय ने सभी बच्चों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर उनको सम्मानित किया। प्रियंका पांडेय ने विजय केसरवानी को शाल पहनाकर उनका सम्मान किया। नीलम केसरवानी ने प्रियंका पांडेय को स्मृति चीन देकर उनका सम्मान किया।इस मौके पर रोटरी क्लब ग्रेटर की चेयरपर्सन मोना रस्तोगी को भी स्मृति चीन देकर सम्मानित किया साथ में रोटरी क्लब ग्रेटर की सदस्य शिपरा रस्तोगी को भी सम्मनित किया। कार्यकाम में कोमल अग्रवाल,सोनल रस्तोगी,रितु राठोर,जया ओबेरय,मिश्ति ओबेरय,कृश केसरवानी ,शौर्य केसरवानी,दिनेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Faizabad ओपन स्विमिंग चैम्पियनशिप 2019 जेसीरेट स्पोर्ट्स स्टेडियम
Check Also
प्राचार्य, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात पर आत्महत्या के लिए उकसाने में रिपोर्ट दर्ज
-राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। राजर्षि दशरथ मंडलीय …
2 Comments