ग्रामीणों ने जताया विरोध, एसडीएम से की शिकायत
बीकापुर। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी दुर्गादास पुर में स्थित श्रीराम लक्ष्मण भगवान के नाम दर्ज भूमि के रकबे में ग्राम प्रधान और वन विभाग की मिलीभगत से शनिवार को पहले से लगे सैकड़ों पेड़ को जेसीबी मशीन के द्वारा उजाड़ कर वन विभाग के द्वारा पौधरोपण करने के मामले में ग्राम वासियों ने विरोध दर्शाते हुए उप जिला अधिकारी प्रभारी निरीक्षक बीकापुर को लिखित शिकायत कर कार्य रुकवाने और दोषी लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी जयेंद्र कुमार व प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव मौके पर पहुंचकर कार्य को रुकवा दिया है।जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है। पकड़ी दुर्गादास पुर निवासी डॉ आदित्य प्रकाश सिंह व परमेश सिंह के द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि श्रीराम लक्ष्मण भगवान के नाम गाटा संख्या 45, 47, 51क, 63, 65, 163 ,168 कुल 7 गाटा जिसका रकबा 29570 हेक्टेयर भूमि है। कुछ हिस्से में वन विभाग के द्वारा पूर्व में पौधे ईट का गोला बनाकर लगाया गया था। शनिवार को ग्राम प्रधान हरिनाथपुर और वन विभाग की सांठगांठ के चलते गलत प्रस्ताव करा कर जेसीबी मशीन से पहले से लगे सैकड़ों पेड़ को उजाड़ कर नए सिरे से पौधरोपण (नर्सरी )करने के लिए तैयारी चल रही थी। जिसकी जानकारी मिलते ही गांव के ही डॉ आदित्य प्रकाश सिंह और परमेश सिंह ने विरोध दर्शाते हुए जारी कार्य को रुकवाने के लिए उप जिला अधिकारी और स्थानीय कोतवाली पुलिस को फोन के जरिए जानकारी दी। इतना ही नहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को लिखित शिकायत भी किया उसमें यह भी दर्शाया गया है कि श्री राम लक्ष्मण भगवान के नाम से दर्ज भूमि को हथियाने के लिए सोमनाथ दास उर्फ सोमनाथ पांडे के द्वारा गलत सर्वाराह कारी के आधार पर खारिज दाखिल प्रार्थना पत्र तहसील बीकापुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया था तहसीलदार फैजाबाद के यहां करवा लिया है सोमनाथ दास उर्फ सोमनाथ पांडे को पता चला कि दूसरे सर्वाराह कारी राम किशोर दास चेला बाबा राम किशोर दास के नाम सर्वाराह कारी अब लेट में लिखवाया था। जिस के संबंध में दीवानी न्यायालय में वाद लंबित है। इधर चकबंदी अधिकारी बीकापुर ने जब मौके का निरीक्षण किया तो असलियत सामने आने पर धारा 42 के अंतर्गत 19 अप्रैल 2011 को शुद्ध नाम राम लक्ष्मण सर्वाराहकार राम किशोर दास चेला बाबा राम किशोर दास के नाम से आदेश पारित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश कुमार यादव ने बताया मामला संज्ञान में है एसडीएम मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर चुके हैं कार्य को रुकवा दिया गया है उच्च अधिकारियों का जैसा निर्देश होगा तभी कार्रवाई की जाएगी।