मिल्कीपुर। विकास खंड मिल्कीपुर के सफदरभारी में चल रहे बीबीपीएल के फाइनल में जयराम बाबा इलेवन ने संजय गंज को 5 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया।रविवार को खेले फाइनल मुकाबले में जहां एक ओर बारिश ने खलल डाला वहीं खिलाड़ी और खेल प्रेमियों के हौसलों ने फाइनल मुकाबले में रोचकता बनाए रखी।
मुख्य अतिथि भट्ठा व्यवसाई मोहम्मद फरीद खान ने फाइनल मैच का शुभारंभ किया,उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया।जयराम बाबा इलेवन के कप्तान वीरेन्द्र चौहान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और बारिश की नमी का लाभ लेते हुए संजयगंज की टीम को 11.2 ओवरों में 123 रन पर ऑल आउट कर दिया।
जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जयराम बाबा इलेवन ने 10.01 गेंद पर तीन विकेट खोकर 124 रन बनाते हुए मुकाबला जीत लिया। इस मैच में तीन ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट लेने वाले पराक्रम पाठक को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि देव पैलेस एंड मैरिज लॉन के संचालक सुरेन्द्र पांडेय ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार प्रदान किया।
फाइनल मैच में रमेश ओझा,अनिल ओझा ने अम्पायर, आदित्य ओझा ने मैच रेफरी,आदेश पांडेय ने स्कोरर, विकास पांडेय ने कमेंटेटर तथा सुनील ओझा ने पिच क्यूरेटर की भूमिका निभाई। इस मौके पर बीबीपीएल कमेटी अध्यक्ष मनीष ओझा,कोषाध्यक्ष अजय शुक्ला,सचिव अनिमेष गुप्ता, प्रवेश ओझा,कमलेश ओझा,महेश ओझा,ऋषभ ओझा,राजित राम ओझा,मोनू, दीपू,रौनक ओझा समेत सैकड़ो खेल प्रेमी मौजूद रहे।