अयोध्या। तहरीक दावते इस्लामी मदर सहुल मदीना फैजाने अत्तार के तत्वाधान में चौक घंटाघर पर जश्ने गौसुलवरा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुफ्ती मोईनुद्दीन ने कहा कि गौसेपाक की जिंदगी कुरानो हबीस के मुताबिक थी। उन्होंने अपनी जिंदगी में कभी भी झूंठ न बोला चाहे उन्हें कितनी भी तकलीफें क्यों न झेलनी पड़ी हों।
जलसा को खिताब करने वालों में मुफ्ती शमसुल कमर, अरशद अली अख्तारी, जलील हबीबी मुख्तारूल हसन बगदादी कारी मारूफ ने आदि शामिल रहे। सोमवार को दोपहर बाद गुलाबबाड़ी मैदान से जुलूसे गौसिया निकाला गया। जुलूस में सरफराज अहमद, सेराज अहमद, इमरान अहमद, चांद अहमद, कफील अहमद, राजा अहमद आदि शामिल रहे।
जश्ने गौसुलवरा का निकाला जुलूस
50
previous post