जनवादी नौजवान सभा ने निकाला युवा मार्च

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-युवाओं को रोजगार न देकर धोखा दे रही सरकार : सत्यभान सिंह

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा के राष्ट्रीय आवाहन पर “बेरोजगारी व महिला के खिलाफ” रोजगार के लिए.नारे के साथ आज 15 सितम्बर को गुलावबाड़ी से”युवा मार्च” निकाला कर इंकलाबी नारे,बेरोजगारों को काम दो,सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में खाली पदों को तत्काल भरो, बेहतर निःशुल्क शिक्षा सभी छात्रों को उपलब्ध करो, बेहतर एव सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं सभी को उपलब्ध कराओ,युवा विरोधी व देश विरोधी अग्निवीर योजना वापस लो,शिक्षा, स्वास्थ, बैंक,बीमा,रेलवे इत्यादि सरकारी संस्थानों का निजीकरण पर तत्काल रोक लगाओ,लोकतन्त्र व संविधान पर हमले बन्द करो, सरकार की नीतियो का विरोध करने वालो का दमन बन्द करो, शिक्षा पर पर्याप्त बजट खर्च करो, शिक्षा का साम्प्रदायिकरण और केंद्रीकरण करना बंद करो,मनरेगामें बजट बढ़ाओ, 200 दिन काम व 600 रुपये मजदूरी सुनिश्चित करो,देश- प्रदेश में बन्द पड़े सभी सरकारी व प्राइवेट कल कारखानों को तत्काल शुरू करो और स्थानीय मांग में पूरा ब्लाक के सनेथू सभा मे शौचालय बनवाई जाय, 00म0 अधिकारियों से भौतिक सत्यापन कराया जाय,वजीरगंज चेला छावनी मोहल्ले में सड़क बनबाने,नरेंद्रलाय पेक्षा गृह को मरमत करा के आम जनता के लिए खोला जाय,आदि समस्याओं को लेकर मार्च निकाला और दो मांग पत्र सौंपा गया। जिसमे 10 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति  को सम्बोधित व 15 सूत्रीय मांग पर स्थानीय सवालों को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा गया।

मार्च का नेतृत्व जिलाध्यक्ष कॉमरेड धीरज द्विवेदी, जिलासचिव कॉम शेरबहादुर शेर व जिला प्राभारी कॉम विश्वजीत सिंह राजू कर रहे थे।मार्च 12,30 पर गुलावबाड़ी से रीडग़ंज ,चौक,रिकाबगंज पहुंचा ही था कि तेज बारिश शुरू हो गई और क्रांतिकारी साथी भीगते हुए इंकलाबी नारे लगाते हुए आगे बढ़ते हुए गांधी पार्क पर पहुंचा और जनौस की नेता कॉम रामरती की अध्यक्षता में सभा शुरू हो गया।सभा मे सबसे पहले कॉम रामजी तिवारी ने क्रन्तिकारी गीत सुनाया। सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश महासचिव कॉम सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार न देकर धोखा कर रही है।युवाओं के रोजगार के लिए ठोस कानून बनाना होगा।युवाओं की अनदेखी करके सरकार ज्यादा दिन तक सत्ता में नही रह सकती।

इसे भी पढ़े  श्रद्धा और विश्वास के बिना भक्ति संभव नही : हरिओम तिवारी

सभा को सम्बोधित करते हुए मण्डल प्राभारी कॉम विनोद सिंह ने कहा कि आज पूरे जिले में लूट मची है।पूरे जिले के अधिकतर गांवों सौचालय नह बना है सनेथू,कर्मा कोरडी,मलखानपुर ,अनैयाभारी,तिहुरा माझा सहित कई गांवों में नही बना है,न सड़क न नाली बनी है।शहर में चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा है।नाली नही है सड़क नही,जिला चिकित्सालय में व्याप्त भ्र्ष्टाचार पर रोक लगाना बहुत महत्वपूर्ण है।साथ ही वजीरजंग में हनुमान मंदिर के बगल मांस व दारू की दुकान है इससे पूरी सड़क जाम रहती है।और आये दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है।

जिससे वहां के निवासियों का जीना दूभर हो गया है।युवा मार्च में माकपा नेता कॉम अशोक यादव,जिला उपाध्यक्ष कॉम शिवधर द्विवेदी,महावीर पाल,साथी विनय कुमार सिंह,बालकिशन यादव,आलोक तिवारी,कॉम आमीन,अतुल वर्मा,रामनायक सिंह,विश्राम प्रजापति,कॉम अर्जुन यादव,कॉम रामसुरेश निषाद,कॉम रामरती,रामपाल,कॉम इंद्रावती,कॉम विनोद,कॉम अर्जुन,कॉम कालीचरण,रिंकू,अमरजीत,शिवकुमार पल्लन सहित सैकड़ों युवा शामिल रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya