अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण आज पूरा देश बन्द है।इसके कारण तमाम दिहाड़ी मजदूरों को जीविका संकट आ खड़ा हुआ है।उसी कड़ी में आज संगठन के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी के आवास पर 27 जरूरत मंद साथिओं को चावल,आटा, तेल, आदि दिया गया है। जनौस प्रदेश महासचिव ने कहा कि आज देश रक बड़े संकट से गुजर रहा है ऐसे हालात में सबको एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए और सरकार को ठोस कदम मजदूरों के लिए उठाना चाहिए।लेकिन सरकार मजदूरों के खिलाफ प्रस्ताव पारित करके श्रमिक विरोधी काम कर रही है। आज मजदूर पैदल चलने पर मजबूर हो गया है।सरकार को मजदूरों के हित मे बिना भेदभाव के काम करना चाहिए। साधना सिंह ने कहा कि आज हम सबको श्रमिको के साथ खड़ा होना चाहिए और मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। कार्यक्रम में लतीफ अहमद,आयुष प्रताप सिंह,विदुषी,श्रुति,सुनील निषाद,कबीर,सहित कई लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad जनौस ने दिहाड़ी मजदूरों को वितरित किया राशन भारत की जनवादी नौजवान सभा
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …