अयोध्या। जनसत्ता पार्टी लोकतांत्रिक की जिला इकाई द्वारा शनिवार को सदर तहसील स्थित तिकोनिया पार्क पर जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह जेडी की अध्यक्षता में जन सेवा संकल्प दिवस मनाया गया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जन समस्याओं को विशाल धरना प्रदर्शन किया और राज्यपाल को सम्बोधित 13 सूत्रीय मांग पत्र व ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। भेजे गये ज्ञापन में कृषि उपकरणों पर लगे सभी टैक्सो को समाप्त किया जाय, आवारा पशुओं पर रोक लगाई जाए, किसानों को खेत को वैरिकेटिंग करने के लिए आसान किस्तो में लोन दिया जाय, लचर कानून व्यवस्था में सुधार हो, बिजली के दामों को कम किया जाए, गांवों में बिजली आपूर्ति 16 घण्टे निमित दी जाए, पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न बन्द हो, गन्ने का मूल्य बढ़वाया जाए, संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन 18 हजार किया जाए, अयोध्या के दक्षिणी एरिया का पानी की सप्लाई को शुद्ध कराया जाए, नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, नजूल की भूमि पर लम्बे समय से रह रहे लोगों को फ्री होल्ड कर उन्हें पुनः स्थापित किया जाए तथा अतिक्रमण के दौरान हटाये गए दुकानदारों को उचित स्थान देकर दुकाने अलॉट कराई जाए जैसी प्रमुख मांग शामिल हैं। इस मौके पर डॉ. मृत्युन्जय मिश्रा, उमंग श्रीवास्तव, सौरभ सिंह, विवेक विक्रम चौहान, सैफ कुरैशी, आलोक सिंह, डॉ. पंकज पांडेय, डॉ. एसके सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, अनूप सिंह वासू गुप्ता, हेमन्त गुप्ता, सतेंद्र सरताज, वैभव रावत, सोमित जायसवाल, आमिल खां, शिवम सिंह, मनीष कसौधन आदि मौजूद रहे।
33