रुदौली। एलएसडीपी पब्लिक स्कूल रुदौली में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मंगलवार को बडे धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन पर आधारित सुंदर-सुंदर झांकिया पेश करते कई तरह के डांस पेश किए। श्री कृष्ण जी के जन्म संबंधित विभिन्न पड़ावों जैसे कि गोपियां की शरारतें, ग्वालों का उनके प्रति प्यार, कृष्ण सुदामा की दोस्ती, मक्खन चोरी करना, मटकी फोड़ना लीलाओं पर प्रकाश डाला।मटकी फोड़ स्कूल के सभी हॉउस द्वारा कराया गया जिसमें रेड हॉउस फर्स्ट, येलो हॉउस सेंकेंड,ब्लू हॉउस थर्ड व ग्रीन हॉउस फोर्थ स्थान पर रहा ।छोटे छोटे बच्चे विभिन्न परिधान में श्री कृष्ण राधा बनकर आये।छोटे छोटे बच्चे राधा कृष्ण के वेश में मनमोहक लग रहे थे।कार्यक्रम का आयोजन कोर्डिनेटर कृष्णा तिवारी व अंजू तिवारी ने किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका ताहीन व निशा जैन ने किया।इस दौरान निर्णायक मंडल में कालेज के मैनेजर अनिल पाठक ,प्रिंसिपल आदित्य पाठक व उप प्रधानचार्य नीरज द्विवेदी रहे।इस दौरान मुकेश भार्गव ,राम आशीष,लवलेन्द्र मिश्र,शाश्वत त्रिपाठी,अखिलेश सिंह सहित सभी अधयापक व अध्यापिकाएं उपस्थित रही।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Rudauli एलएसडीपी पब्लिक स्कूल रुदौली जन्माष्टमी पर्व
Check Also
समाजसेवी विनोद सिंह ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़ाया हाथ
-खैरी, सरायनासिर, मुजेहना, अब्बूपुर, सल्लाहपुर, सलेमपुर में बाढ़ पीड़ितों में वितरित करायी खाद्य सामाग्री रूदौली। …