प्रतिभा जूनियर हाईस्कूल ने माफ की 350 बच्चों की फीस
जनवादी नौजवान सभा द्वारा चलाये जा रहा फीस माफी अभियान की मेहनत रंग लाने लगी है। मंगलवार को तारुन ब्लाक के जानाबाजार में प्रतिभा जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक सुभाषचंद्र तिवारी ने अपने विद्यालय के करीब 350 बच्चों की फीस फीसमाफी का लेटर जनौस प्रदेश महासचिव को सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कामरेड शेरबहादुर शेर,मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह,जिलाउपाध्यक्ष शिवधर द्विवेदी, माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी और संयुक्त सचिव कामरेड आशा तिवारी मौजूद रहे।