-सम्मेलन में हुआ संगठन की ब्लाक इकाई का गठन
अयोध्या। जनवादी नौजवान सभा का तारुन ब्लाक ईकाई का तीसरा ब्लाक सम्मेलन सोमवार को नंशा बाजार स्थित एक विद्यालय में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता ब्लाक अध्यक्ष तारिक इशहाक में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी शामिल हुए।कार्यक्रम मा शुभारम्भ इंकलाबी नारों के साथ हुआ। सम्मेलन तीन चरणों आयोजित किया गया।पहले चरण में संगठन का झंडा रोहण ब्लाक अध्यक्ष तारिक इशहाक ने किया। इस मौके पर उन्होंने शहीद वेदी पर श्रंद्धाजलि अर्पित की।
सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रूप में जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में बीकापुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मैनुद्दीन ,किसान सभा के अध्यक्ष व बीकापुर बार के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद इशहाक,पार्टी के पूर्व जिला सचिव माताबदल,माकपा जिला सचिव अशोक यादव,उत्तर प्रदेश खेत मजदूर संगठन के महामंत्री शैलेन्द्र सिंह,शेख हजारी,पार्टी मयाबजार ब्रान्च के सचिव अखिलेश सिंह शामिल हुए।सम्मेलन में ब्लाक अध्यक्ष कॉम तारीख इशहाक ने रिपोर्ट पेश किया।रिपोर्ट में 36 डेलीगेट साथियों ने भागेदारी किया।और रिपोर्ट में 11 लोगों ने बहस में भाग लिया साथ ही रिपोर्ट में कुछ सुझाव देते हुए रिपोर्ट का समर्थन किया।
सम्मेलन में शामिल जनौस के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि युवाओं की अनदेखी करके सरकारे ज्यादा दिन तक सत्ता में बनी नही रह सकती।उन्होंने कहा पूरे देश मे युवाओं के साथ देश की जनता के बुनियादी सवालों को लेकर जनौस संघर्ष करता चला आ रहा है। संगठन को विश्व का दूसरा व हिंदुस्तान का पहला युवाओं का सबसे बड़ा संगठन होने का गौरव प्राप्त है। संगठन क्रांतिकारियों को अपना आदर्श मानते हुए आज बुनियादी सवालों को लेकर संघर्ष कर रहा है।
इस मौके पर पर्यवेक्षक धीरज द्विवेदी व अन्य लोगों ने विचार व्यक्त किए। सम्मेलन के तीसरे चरण में 11 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव किया।कार्यकारिणी ने अध्यक्ष तारिक इशहाक व सचिव अमरनाथ भारती को चुना। कोषाध्यक्ष जयप्रकाश दुवे, उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय , साहिल को उपसचिव चुना गया। सम्मेलन का समापन ‘हम होंगे कामयाब एक दिन गीत के साथ हुआ।