अयोध्या। बीकापुर ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा महमदपुर में पीड़ित रामकली के घर पर जनौस की 7 सदस्यीय टीम उनके घर पहुंचकर समस्याओं की जानकारी लिया। टीम में जिलासचिव कामरेड शेरबहादुर शेर,जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,माकपा नेता कामरेड अशोक कुमार यादव,माकपा नगर सचिव कामरेड रामजी तिवारी,मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह,कामरेड संदीप यादव पीड़ित रामकली के घर पर बैठक करके उनकी समस्या को सुना।
जिलासचिव व पूर्व प्रधान कामरेड शेरबहादुर शेर ने कहा कि रामकली की खतौनी की जमीन गाटा संख्या 421/22 रकवा करीब पक्का 1 बिगहा 7 विश्वा पक्का है जिसपर रामकली के पट्टीदार रामाधार पुत्र लहुरी जबरजस्ती जमीन को कब्जा कर लिया और गलत तथ्य के आधार पर चकबन्दी सीओ बीकापुर के यहां मुकदमा दायर कर दिया।रामकली गरीब महिला को उनके पट्टीदार परेशान के रहे है और पुलिस से मिलकर अबैध कब्जा कर रहे है जबकि तीसरा रामकिशुन पुत्र केशर दीन बिना कोई कागज के गुंडई के वल पर जमीन पर कब्जा कर रहे है।
जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि वहां का प्रधान बब्बन यादव पट्टीदार से पैसा लेकर पार्टी कार्यकर्ता व जनवादी महिला समिति ब्लाक तारुन की नेता कामरेड रामकली की जमीन पर कब्जा करवा रहे है इसके खिलाफ और जनवादी नौजवान सभा जल्द ही आंदोलन करेगा।
टीम में मंडल प्रभारी कामरेड विनोद सिंह,माकपा नेता कामरेड अशोक कुमार यादव,माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी,पल्लन श्रीवास्तव, रामकली,रामवती,महावीर पाल मौजूद रहे।
जनौस कार्यकर्ता पीड़िता से मिले, जानी समस्या
48
previous post