अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी द्वारा 5 सूत्रीय मांग पत्र ऐमीघाट में नई पुलिस चौकी का निर्माण कराने,संगठन के पूर्व नगर अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव के ऊपर भू माफिया द्वारा मकान कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने,ग्राम सभा परोमा के मठिया में मथुरा प्रसाद यादव की जमीन पर दबंगो द्वाराअबैध कब्जे को हटवाने, पूरे जिले में बड़े पैमाने पर चल रहे है नशे के कारोबार पर रोक लगाने,ऐमी आलापुर में सरेआम बोलोरो की चोरी हो जाने के खिलाफ वरिष्ठ पुलिसअधीक्षक से मिलकर मांग पत्र जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी,कामरेड जसपाल निषाद व कामरेड विनोद सिंह के नेतघ्व में मिलकर दिया गया। साथ मे प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी मौजूद रहे। एसएसपी से करीब 35 मिंट बिंदुबार वार्ता में सभी बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही का आश्वाशन दिए। जनौस जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि संगठन के पूर्व नगर अध्यक्ष कामरेड मुकेश श्रीवास्तव के घर को भू माफिया द्वारा घर को कब्जा करने की नीयत से रोज रात में आकर धमकी देते है कई बार एप्लिकेशन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई।इसी तरह बीकापुर ब्लाक के परोमा ग्राम सभा के मठिया में मथुरा प्रसाद यादव की जमीन पर दबंगो द्वारा अबैध कब्जा किया जा रहा है मना करने पर आमादा फौजदारी तैयार रहता है। मण्डल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि पूरे जनपद में नंशा का बड़ा अबैध कारोबार प्रशासन की मिली भगत से चल रहा है।कई घर बर्बाद हो रहे है।युवाओं को नशे की तरह धकेला जा रहा है।इसके खिलाफ कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया लेकिन नशा माफिया के खिलाफ कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई।संगठन 23 मार्च से नशा मुक्त अभियान पूरे जनपद में चलाएगा। जिला कमेटी सदस्य कामरेड जसपाल निषाद ने कहा कि ऐमीघाट पर आए दिन लूट पाट, चोरी,नशा खोरो का जमाबड़ा रहता है।जिसके कारण वहां के निवासियों को आने जाने में जान का खतरा बना रहता है। यह जगह तीन ब्लाकों का मुख्य है,और 2 थानों के केंद्र है वहां से करीब 15 किलोमीटर की दूरी है। जिससे वहां चौकी होना बहुत जरूरी है जिसमे एसएसपी ने कहा कि जल्दी ही प्रपोजल दे हम उसको कराएंगे। प्रतिनिधि मंडल में कामरेड विपिन निषाद, माकपा नेता कामरेड रामजी तिवारी,कामरेड रेखा धुरिया, कामरेड मुकेश श्रीवास्तव, कामरेड नबाब अली, कामरेड अखण्ड यादव आदि मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad ऐमीघाट में नई पुलिस चौकी भारत की जनवादी नौजवान सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …