अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी की बैठक जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी की अध्यक्षता व जिलासचिव कॉम शेरबहादुर शेर के संचालन में हुई। बैठक का मुख्य विचारणीय विषय सदस्यता अभियान,इकाई का गठन व 15 सितम्बर को बेरोजगारी के खिलाफ होने वाले आंदोलन पर रहा। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष कॉम धीरज द्विवेदी ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सबसे पहले सदस्यता करना बेहद जरूरी है। इसलिए हम सबको 10 हजार सदस्यता लक्ष्य को 3 नबम्बर तक पूरा करना है।और इसी के साथ इकाई का गठन करके उसका सम्मेलन कराना होगा।सभी साथियों को पूरी ताकत के साथ सदस्यता व इकाई गठन के लिए लग जाना होगा।
जिलासचिव कॉम शेरबहादुर शेर ने कहा कि आज पूरे देश मे युवाओं के सामने रोजगार का बड़ा संकट है।चारो तरफ हाहाकार मचा है।पूरे देश मे महिलाओं पर हिंसा बढ़ रही है।लूट जारी है आम जनता परेशान है।सरकारी वादे व दावे बहुत तेजी से कर रही है लेकिन जमीन पर कुछ नही दिखाई दे रहा है।इस लिए इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ युवाओं को एकजुट होकर“कहाँ है मेरा रोजगार“की मांग को लेकर संगठन के राष्ट्रीय आवाहन पर 15 सितम्बर को जिले पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को मांग पत्र सौपेगा। बैठक में कॉम रामसुरेश निषाद,कॉम अर्जुन यादव,बालकिशन यादव,कॉम विनोद सिंह,कॉम शिवधर द्विवेदी,कॉम रामरती,कॉम महावीर पाल,जिला प्राभारी कॉम विश्वजीत सिंह राजू,कॉम शोएब,कॉम आलोक पाठक मौजूद रहे।