एसडीएम को जनौस ने सौंपा तीन सूत्रीय मांगपत्र

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा व अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति द्वारा जनजागरण अभियान के तहत आज पूरा ब्लाक की जनसम्याओ को लेकर मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह व पूरा ब्लाक प्राभारी कामरेड जसपाल निषाद ,माकपा के प्रांतीय नेता कामरेड मोहम्मद इशहाक,जनौस प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी के नेतृत्व में आज बीकापुर ब्लाक की 9 सूत्रीय मांग पत्र संगठन का 21 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा बीकापुर खंड विकासाधिकारी को व एसडीएम बीकापुर को 3 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया।सड़क बनवाने, प्रत्येक ग्राम सभा मे आवारा पशुओं को पकड़वा कर पशुचर भूमि पर उनकी व्यवस्था बनबाने,वृक्षा रोपड़ के नाम और मची लूट बन्द करबाने,गरीबों को पात्रता के आधार पर उनको आवास दिलाने,स्वस्थता के तहत दिए गए 12 हजार रुपये में मची लूट बन्द करबाने और जांच करा कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही करवाई कराने,बृद्धा व विधवा पेंशन कैम्प लगाकर पात्र लोगो का बनाने,पूरे ब्लाक में विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कराने की मांग को सौंपा गया है।
मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि ब्लाको पर समस्याओं का अंबार लगा है और सप्लाई इंस्पेक्टर खाद्य विभाग से मिलकर कोटेदार प्रति यूनिट 3 रुपये उपभोक्ता से ज्यादा ले रहे है और साथ ही साथ घटतौली कर रहे है।शिकायत के वाबजूद लूट बन्द नही कर रहे है,सड़क व नाली का निर्माण नही हो रहा है और जहां हो रहा है घटिया निर्माण किया जा रहा है।सम्पूर्ण विकास कार्यो की जांच करा कर दोषियो के खिलाफ प्रशासन कार्यवाही तत्काल करे। पूरा ब्लाक प्राभारी कामरेड जसपाल निषाद ने कहा की ग्राम सभा देवापुर में शैचालय के नाम पर घोटाला किया गया है।सड़क निर्माण नही हुआ है। अधूरे कार्य को पूरा अभी तक नही कराया गया।पूरे बीकापुर ब्लाक में वृक्षारोपण के नाम पर लाखों घोटाला किया गया है इसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होनी जरूरी है।इन समस्याओं का अगर 1 माह के अंदर समाधान नही किया गया तो ब्लाक पर अनिश्चितत कालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसी अभियान के तहत 17 फरवरी को तारुन ब्लाक पर मांग पत्र दिया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल में किसान नेता कामरेड अशोक यादव,जनवादी महिला समिति की नेता कामरेड रामरती,कॉमरेड प्रभावती,कामरेड अंजू सिंह,कामरेड राजकली,कामरेड अनीता, कामरेड वाल कृष्ण यादव,कामरेड मथुरा यादव,कामरेड रामकृष्ण मौर्या,कामरेड हनुमान मिश्र,कामरेड सुग्रीव धुरिया,कामरेड मैंनूदीन, आदि कार्यकर्ता नेता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya