अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा ने जनता की समस्या 3 महीने की फीस माफ करने,बिजली के बिल 3 महीने का माफ करने,फाइनेंस कंपनियों को 3 महीने तक रोक लगानी व ब्याज न लेने,ओला व बारिश से किसानों की बर्बाद फसल का मुवबजा देने,प्राइवेट मान्यता प्राप्त स्कूल के शिक्षकों को जीविकोपार्जन के लिए मानदेय देने, कोविड- 19 के दौरान जो भी बैंक मित्र अपनो ड्यूटी कर रहे है उनको बीमा की सुरक्षा देने की मांग को लेकर कामरेड राजेश नन्द, मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह और कामरेड जसपाल निषाद के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
प्रतिनिधि मंडल में मौजूद प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि देश मे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से पूरा समाज पीड़ित है।ऐसे विषम परिस्थितियों में सबको सहयोग करना चाहिये। इस संकट को देखते हुए प्राइवेट स्कूलों को 3 महीने की फीस माफ करके अपना सहयोग देना चाहिये। आज जब पूरा देश बन्द है काम बंद है पैसा किसी के पास है नही इस बीच मे भी प्राइवेट स्कूल फीस वसूली का दबाब अभिभावक के ऊपर बनाया जा रहा है। आज ज्ञापन के दौरान नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि कोई फीस नही जमा करेगा अगर स्कूल प्रशासन ज्यादा दबाब बनाता है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
संगठन के वरिष्ठ नेता कामरेड राजेश नन्द ने कहा कि आज जब हर वर्ग पीड़ित है खासतौर पर मध्यवर्गीय व निम्न वर्गीय परिवारों बहुत बड़ा संकट है आज लोग भूख से मर रहे है।ऐसे सभी को सहयोग करना चाहिये।3 महीने का विजली का बिल माफ करना चाहिए। मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि किसान ,मजदूर, सभी भुखमरी कर कगार पर है सरकार खोखले वादे करती है मजदूरों से पैसा लेकर पहुंचाया जा रहा है संगठन इसकी कड़ी निंदा करता है। पूरा ब्लाक प्राभारी कामरेड जसपाल निषाद ने कहा कि इन समस्याओं का निदान नही हुआ तो संगठन अभियान चला कर लाकडाउन के बाद इन समस्याओं के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन किया जाएगा। प्रतिनिधि मंडल में कामरेड महावीर पाल,कामरेड विष्णु प्रताप सिंह मुन्ना,कामरेड विनोद सिंह,कामरेड राजेश नन्द,कामरेड जसपाल निषाद शामिल रहे।
लॉकडाउन में स्कूल फीस सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जनौस ने सौंपा ज्ञापन
32
previous post