जनौस ने संविदाकर्मी की मौत पर सौंपा ज्ञापन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

मृतक के परिवार को नौकरी व 25 लाख मुआवजा की मांग

अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा का 13 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी के नेतृत्व में आज जिलाधिकारी को सम्बोधित चार सूत्रीय मांग पत्र पावर कारपोरेशन में संविदा कर्मी के तौर पर काम कर रहे शिव बंश कुमार के मौत के जिम्मेदार सिविल लाइन्स के अवर अभियंता के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही किये जाने,मृतक के परिवार को एक नौकरी व 25 लाख का मुआवजा दिए जाने,विधुत विभाग में सभी संविदा में कार्य कर रहे कर्मियों की सुरक्षा और जबाब देही सुनिश्चित करने और इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर जांच में दोषी पाए गए सभी दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि विधुत प्रशासन की लापरवाही के कारण शिवबंश की मौत हुई है,मृतक शिवबन्स के पैकेट के काम करने की पर्ची जो विधुत विभाग जेई द्वारा दिया जाता है मिली है।संगठन कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए सभी दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
पूरा ब्लाक के प्राभारी कामरेड जसपाल निषाद ने कहा कि आज विधुत विभाग की घोर लापरवाही के चलते पूरे जिले में विधुत कर्मियों के आतंक से भयबीत है अकुशल संविदा कर्मियों की भर्ती करके उनसे खतरनाक काम कराया जाता है जो कि बेहद अफसोस जनक काम है। मंडल प्राभारी कामरेड विनोद सिंह ने सीधे विधुत प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक के परिवार में एक नौकरी और 25 लाख का मुआवजा तुरन्त दे सरकार और दोषियो के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके कानूनी कार्यवाही किया जाना अति आवश्यक है। जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि अगर मृतक के परिवार वालों को न्याय नही मिलता तो संगठन आंदोलन करने पर बाध्य होगा। प्रतिनिधि मंडल में माकपा नेता रामजी तिवारी, रेखा धुक्रिया, शिवधर द्विवेदी,कामरेड इकबाल खन्ना, अनिल निषाद, विपिन निषाद,कामरेड विनोद निषाद, अखण्ड प्रताप यादव, नबाब अली,कामरेड भानू कश्यप, रामरती आदि लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya