अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा 9 अगस्त से 16 सितम्बर तक के जनजागरण अभियान के तहत आज 8 वीं नुक्कड़ सभा देवकाली तिराहा पुलिस चौकी के सामने राजेश नन्द की अध्यक्षता व रामजी तिवारी के संचालन में हुई।
नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए जिलाउपाध्यक्ष कामरेड शिवधर द्विवेदी ने कहा कि नगर निगम बनने के बाद भी अयोध्या में गंदगी का अंबार लगा हुआ है कही सफाई और कोई विकास कार्य नही दिख रहा है सिर्फ राम की पैड़ी में बेतहाशा खर्च व लूट मची है। जनौस नेता कामरेड विनोद सिंह ने कहा कि आज चारो तरफ ग्रामीण से लेकर शहर तक समस्याओं के अंबार लगा हुआ है इस समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए संगठन यह अभियान चला रही है और 16 सितम्बर को जिलाधिकारी कार्यालय पर होगा प्रदर्शन।
जिलाध्यक्ष कामरेड धीरज द्विवेदी ने कहा कि अब समय आ गया है सरकार की जनविरोधी नीतियों से लड़ने का ,अब जनता को जागरूक होकर लड़ने के लिए तैयार रहना होगा इसी क्रम में जिले की तमाम सवालों को लेकर 16 को प्रदर्शन करेगा। सभा की अध्यक्षता कर रहे राजेश नंद ने कहा कि प्रशासन गरीबो का खून चूस रहा है माफियाओ का हर जगह कब्जा है ये लोग अबैध तरीके से गरीबों की जमीन को कब्जा प्रशासन की मदद से करते है इसके खिलाफ अवाम को जागरूक होना होगा। सभा मे जनौस जिलाप्रभारी कामरेड विश्वजीत सिंह राजू,जनवादी ई रिक्शा यूनियन के संयोजक कामरेड इकबाल खन्ना रेशमबानो,भानू कश्यप,एसएफआई के जिला संयोजक अनुराग यादव,कबीर,आनंद सिंह,कमलेश सिंह यादव ,गंगाराम भगत सहित कई साथी मौजूद रहे।
जनजागरण अभियान के तहत जनौस ने की नुक्कड़ सभा
18
previous post