जनता कर्फ्यू : शहर से लेकर गांव तक पसरा रहा सन्नाटा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

स्वेच्छा से घर के बाहर नहीं निकले लोग, बंद रहीं दूकानें

अयोध्या। पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोरोना वायरस को शिकस्त देने के लिए जनता कर्फ्यू के आह्वान का का प्रभाव अयोध्या में स्पष्ट दिखाई दिया। महानगर के सभी मोहल्लों, गलियों व प्रमुख सड़कों के साथ ग्रामीण इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। शहर में सुबह का वक्त ऑटो एवं टेंपो की धमक से गूंजने लगता था लेकिन रविवार को जनता कर्फ्यू के चलते इक्का-दुक्का टेंपो को छोड़कर न तो कोई बड़ा वाहन सड़क पर दिखा और ना ही चौक व आसपास के क्षेत्रों में ठेले व खोमचे वालों की दुकानों पर चाय नाश्ता करते लोग नजर आए। चौक, रिकाबगंज, बजाजा, फतेहगंज, नाका रीडगंज, साहबगंज, नियावां एवं रोडवेज क्षेत्र में जनता कर्फ्यू के चलते सुबह की रौनक गायब दिखी। ।
रविवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू जारी रहा। पेट्रोल पम्प भी शत प्रतिशत बंद रहे जिससे लोगों को अपने वाहनों के लिए पेट्रोल व डीजल नहीं मिल पाया। 99 फीसदी ऑटो रिक्शा सड़क पर नहीं आये जिससे आवश्यक कार्य के लिए भी निकलने वाले लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को हुई जो ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन जाना चाहते थे। ऑटो ठप्प होने के कारण लोगों को अपने निजी साधनों से रेलवे स्टेशन पहुंचना पड़ा। यही हाल बस स्टेशन का भी रहा। राजकीय परिवहन निगम की बसें फैजाबाद बस स्टेशन पर सवारियों को लेकर पहुंची। बस से उतरने के बाद अपने घरों को जाने के लिए लोगों को कोई साधन नहीं मिला और उन्हें पैदल ही घर जाने को मजबूर होना पड़ा। फैजाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का परिचालन आम दिनों की भांति हुआ। रेलवे स्टेशन के बाहर आध दर्जन ऑटो देखे गये जिसपर बैठकर रेल यात्री अपने घरों तक पहुंचे। फैजाबाद- प्रयागराज ट्रेन को रद्द करा दिया गया था जिससे इलाहाबाद जाने वाले यात्रियों को अन्य माध्यमों से जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। क्षेत्र का भ्रमण करने निकले डीएम अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन को कहीं कोई कार्रवाई नहीं करनी पड़ी लोग खुद ही घरों से नहीं निकले । जिलाधिकारी ने दावा करते हुए कहा कि जनपद में शत-प्रतिशत बंदी रही कहीं किसी को इनफोर्स करने की जरूरत नहीं पड़ी। लोगों ने प्रधानमंत्री के इस कॉल का व्यापक रिस्पांस दिया है। लोगों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे। उन्होंने कहा कि वायरस का स्पीड कंटेन करने में यह अच्छी पहल साबित हो रही है। वहीं एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि अयोध्या से हमेशा ही एक अच्छा संदेश गया है अमन-चैन का संदेश गया है और आज भी अयोध्या निवासी खुद ही जनता कर्फ्यू का पालन किया है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता जागरूक है और देश के सभी लोगों को मिलकर करोना से लड़ना होगा। जनपद में पुलिसकर्मी भी लगातार भ्रमणशील रहे।

इसे भी पढ़े  मां कामाख्या धाम महोत्सव में किसानों को किया गया सम्मानित

रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए तत्पर रही पुलिस

रेल यातायात आम दिनों की भांति रविवार को भी संचालित रहा। जनता कर्फ्यू का असर रेल यात्रियों पर भी दिखा क्योंकि रेलवे स्टेशनों पर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की संख्या काफी न्यून रही। दूसरी ओर बाहर से आने वाले रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनकी मदद के लिए पुलिस तत्पर दिखाई पड़ी।
रेलवे स्टेशन फैजाबाद पर पुलिस ने बाहर से आने वाले रेल यात्रियों से पूंछतांछ कर यह तस्दीक किया कि वह कहां से आ रहे हैं और कहां जा रहे हैं। पुलिस ने यह भी जांच किया कि ट्रेन से आने वाले यात्रियों में कोई ऐसा तो नहीं है कि जो विदेश यात्रा करके लोटा हो। फिलहाल एक भी यात्री संदिग्ध नहीं पाया गया जिससे जांच में जुटी पुलिस ने राहत की सांस ली।

थाली व ताली बजाकर लोगों ने ज्ञापित की कृत्ज्ञनता

जनता कर्फ्यू के दौरान संध्याकाल 5 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान का पालन करते हुए लोगों ने अपने घर के सामने, बालकनी में खड़े होकर थाली, घंटी, कटोरा आदि बजाकर कोरोना से बचाव कार्य में जुटे चिकित्सक चिकित्साकर्मी, सफाई कर्मी और अन्य सरकारी कर्मचारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। रामनगरी अयोध्या में मुस्लिम पक्ष के पैरोकार इकबाल अंसारी ने भी कोरोना जैसे महामारी से निपटने के लिए चल रहे सरकारी प्रयास की सराहना ताली बजाकर किया। लोगों में चर्चा रही कि थाली, घंटी आदि की ध्वनि से उठने वाली तरंगों के कारण तमाम मनुष्यों को नुकसान पहुंचाने वाले जीवाणु नष्ट हो जाते हैं।

इसे भी पढ़े  कृषि विवि के होनहारों ने देश एवं प्रदेश स्तर पर बढ़ाया मान

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya