Breaking News

जनता कर्फ्यू का ग्रामीण क्षेत्रों में भी दिखा असर

अयोध्या। जनता कर्फ्यू के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंदी का व्यापक असर दिखाई पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र की शत प्रतिशत दुकाने बंद रहीं इसके अलावां गुमटी व छप्पर आदि में संचालित चाय-पान की दूकाने भी पूरी तरह बंद रहीं जिससे लोग अपने जरूरत की वस्तुएं खरीदने के लिए इधर-उधर भटकते रहे।

सोहावल संवाददाता के अनुसार-

क्षेत्र में जनता कर्फ्यू का जबरदस्त असर रहा। सुचित्तागंज बाजार, संजयगंज, अरकुना,पूरेकीरत कांटा, बड़ागांव, डयोढ़ी बाजार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग-28 पर स्थित टोल प्लाजा तहसीनपुर सहित पूरे क्षेत्र में पूरी तरह से कर्फ्यू का असर दिखाई पड़ा। सी एच सी प्रभारी ए के सिंह ने बताया कि एम्बुलेंस टीम पूरी तरह से मुस्तैद है।कहीं से भी सूचना मिलने पर तुरन्त रवाना कर दी जायेगी।एस पी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह रौनाही थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में भ्रमण शील रहे।क्षेत्र के चौराहों पर पुलिस पिकेट के जवान मुस्तैद रहे। ग्रामीण क्षेत्र में पूरे दिन लोग अपने घरों में मौजूद रहे। सड़क पर सिर्फ और सिर्फ सन्नाटा पसरा रहा।

बीकापुर संवाददाता के अनुसार-

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर बीकापुर बाजार, मलेथू कनक, सीएचसी, जलालपुर पिपरी तिराहा, शेरपुर पारा,खजुरहट, चौरे बाजार, रामपुर भगन, शाहगंज, उमरपुर, किसान गंज,धरमगंज, उमरनी पिपरी,चरावा, सहित अन्य बाजारों पूरी तरह से बंद के अलावा सड़कें सूनी दिखी जनता कर्फ्यू जारी है। वहीं आज सुबह सात बजे से प्रधानमंत्री मोदी व योगी की अपील जनता कर्फ्यू का असर साफ़ देखा गया जहां इन प्रमुख बाजारों में कल तक भीड भाड होती थी। वहां आज सन्नाटा पसरा है, सड़कें सूनी पड़ी हैं। बीकापुर के क्षेत्रो में स्थानीय प्रशासन और पुलिस के जवान अपने अधिकारियों के साथ पैदल मार्च करते नजर आ रहे थे, वही दूसरी ओर पुलिस की मुस्तैदी को परखने के लिए एसडीएम जयेन्द्र कुमार, सीओ पुलिस वीरेंद्र विक्रम, कोतवाल इंद्रेश यादव जायजा समय समय दिन भर लेते रहे।

मिल्कीपुर संवाददाता के अनुसार-

जानलेवा कोरोना वायरस महामारी को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का असर मिल्कीपुर क्षेत्र में पूरी तरह से दिखा। तहसील क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में समस्त दुकाने पूर्णतया बंद रही। लोग अपने घरों में स्वयं ही कैद रहे। रविवार को जनता कर्फ्यू को लेकर मिल्कीपुर क्षेत्र की प्रमुख बाजारों से लेकर छोटे- छोटे चौराहों सहित लिंक मार्गो के किनारे स्थिति इक्के दुक्के दुकान भी पूर्णतया बंद रहे। क्षेत्र की प्रमुख बाजारों बारून, कुचेरा, इनायतनगर, हैरिंग्टनगंज, मिल्कीपुर, अमर गंज, कुमारगंज और खंडासा सहित चौराहों का जायजा लिया जहां जनता कर्फ्यू का पूरी तरह असर दिखा। समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित चाय पान तक की दुकानें पूर्णतया बंद रहीं। कर्फ्यू का आलम यह रहा कि राजमार्ग की तो बात दूर गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग भी पूरी तरह से सूने पड़े रहे। सड़कों पर अगर कोई दिखा तो वह पुलिस के जवान अथवा डायल 112 पीआरबी की पुलिस टीम। इसके अलावा इनायतनगर खंडासा और कुमारगंज थानों की पुलिस फोर्स क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में पैदल गश्त करती नजर आई। प्रभारी निरीक्षक इनायत नगर अशोक कुमार सिंह 1 दर्जन से अधिक पुलिस के जवानों के साथ इनायत नगर बाजार में पैदल गस्त करते दिखे वहीं दूसरी ओर खंडासा थाना अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के सशस्त्र जवानों ने क्षेत्र की प्रमुख बाजारों अमर गंज खंडासा और अमानीगंज में पैदल गश्त करते हुए लोगों को सुरक्षा का भी एहसास दिलाया। कुमारगंज थाना अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस के जवानों ने कुमारगंज बाजार में पैदल गस्त किया। गांव में भी कोरोना वायरस लेकर जनता कर्फ्यू का पूरी तरह से असर रहा लोग अपने घरों में बंद रहे तहसील क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों का जायजा लिया जहां गांव में भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा रोजमर्रा की तरह लोगों में चहल कदमी नहीं दिखी। गांव के ग्रामीण पशुपालक अपने जानवरों के चारे पानी की व्यवस्था के लिए जरूर खेतों में चारा इत्यादि का प्रबंध करते मिले। फिलहाल जनता कर्फ्यू को लेकर लोगों में जानलेवा महामारी से पूरी तरह से बचाव का भाव दिखा।

Leave your vote

इसे भी पढ़े  अयोध्या में शोध की अपार संभानाएं : प्रो. नरेंद्र कुमार

About Next Khabar Team

Check Also

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को बर्खास्त करने की मांग

-कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों ने नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.