जम्मू काश्मीर बना केएसई सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का ओवरआल चैम्पियन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– यूपी को मिला दो गोल्ड व एक सिल्वर, सोमवार को हुए फाइनल के 13 मुकाबले

अयोध्या। के.एस.ई. कप सीनियर पुरुष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबलों में रोमांच, जोश और जज्बे का अद्भुत संगम देखने को मिला। खिलाड़ियों के पंच पर दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजती रही। इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन के तत्वावधान में सहादतगंज स्थित सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल के मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों के कुल 13 फाइनल मुकाबले खेले गए। मुकाबलों में ओवरआल चैम्पियन जम्मू काश्मीर की टीम रही।

सभी भार वर्ग के विजेताओं को उ.प्र. बाक्सिंग संघ के प्रदेश अध्यक्ष विशाल गुप्ता की ओर से ग्यारह हजार व उपविजेता को इक्यावन सौ का नगद पुरूस्कार दिया गया। इसके साथ में कप व प्रशस्ति पत्र देकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, संघर्ष और राष्ट्रीय गौरव की पहचान है। प्रतियोगिता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का केंद्र बनेगी।

अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए निरंतर सार्थक कदम उठा रही है। गांव से लेकर महानगरों तक युवाओं के अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, जरूरत है उन्हें सही दिशा और मंच देने की। इस तरह के आयोजन स्थानीय खिलाड़ियों के लिए पथ प्रदर्शक का कार्य करेंगे। प्रदेश बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष विशाल गुप्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के हर जिले में बॉक्सिंग प्रतिभाओं को निखारना है। खिलाड़ियों को सुविधाएं, प्रशिक्षण और अवसर देकर उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्णिम पहचान दिलाई जाएगी।

इसे भी पढ़े  ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा,मौत

यूपी को मिला दो गोल्ड व एक सिल्वर

प्रतियोगिता में पंजाब के रेफरी रणजीत सिंह को बेस्ट रेफरी का बेस्ट बाक्सर की ट्राफी जम्मू काश्मीर के सचिन को चुना गया। बेस्ट लूजर यूपी जितेन्द्र चुने गये। यूपी को दो गोल्ड व एक सिल्वर कप मिला। 48 किलो भार वर्ग में राजस्थान के देवेन्द्र सिंह सोलंकी ने पंजाब के निर्मल को हराया। 51 किलो भार वर्ग में जम्मू कश्मीर के अंशू ने तमिलनाडू के मुक्केबाज एस. वागीशी को मात दिया। 54 किलो भार वर्ग में पंजाब के मनोज कुमार ने यूपी के जितेन्द्र कुमार को हरा कर कप अपने नाम किया। 57 किलो भार वर्ग में जम्मू काश्मीर के मुक्केबाज सचिन ने पंजाब के लोकप्रीत सिंह को शिकस्त दिया। 60 व 63.5 किलो भार वर्ग में यूपी के मुक्केबाजों ने जीत दर्ज किया।

मोहित ठाकुर व नितेश कुमार ने जीत दर्ज किया। मोहित ने जम्मू कश्मीर के धर्मेन्द्र तथा नितेश ने जम्मू काश्मीर के शुभम् को पटखनी दी। 67 किलो भार वर्ग में हरियाणा के प्रवीण कुमार ने जम्मू काश्मीर के महेश को हराया। 71 किलो भार वर्ग में जम्मू के यशपाल विजयी रहे। उन्होंने हरियाणा के कृष को कड़े मुकाबले में हराया। 75 किलोभार वर्ग में हरियाणा के अंकित कुमार ने जीत दर्ज की। 80 किलोभार में हरियाणा के प्रवेश कुमार ने त्रिपुरा के राबिन को हराया। 86 किलोभार वर्ग में जम्मू काश्मीर के हरपाल सिंह ने पश्चिमी बंगाल के देवेन्दर को शिकस्त दी। 92 किलोभार वर्ग में यूपी के बाक्सर हरीश कुमार के चोटिल होने के कारण आसाम के आकाश को वाकओवर मिल गया। सुपरहैवी वेट पंजाब के विक्रमजीत सिंह ने हरियाणा के बाक्सर हरीश गिल को पराजित किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya