मिल्कीपुर अयोध्या. इनायत नगर थाना क्षेत्र के कुंधना खुर्द गांव में आबादी की भूमि पर कब्जे दारी को लेकर खूनी संघर्ष हुआ जहां दबंगों ने एक परिवार की महिलाओं सहित बच्चों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। घटना के बाद पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर पहुंचाया जहां हालत गंभीर देख अस्पताल के डॉक्टरों ने 4 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पुलिस ने मामले में 7 लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला सहित गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। हालांकि पुलिस अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
कुंधना खुर्द गांव में प्राचीन आबादी की भूमि पर आबादी को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। जिसमें पूर्व में ग्राम प्रधान की मध्यस्थता एवं संभ्रांत लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई थी। पंचायत में निर्णय हुआ था कि रण बहादुर का परिवार भूमि पर काबिज रहेगा। पंचायत के फैसले के बाद से उक्त परिवार जमीन का उपयोग उपभोग करता चला आ रहा है। इस बीच गुरुवार को रण बहादुर का परिवार अपने कब्जे की भूमि पर साफ सफाई कर रहा था कि उनके विपक्षी राजकुमार, फूलचंद अपने साथियों जय प्रकाश, श्रीनाथ, अरुण कुमार, ओम प्रकाश एवं सचिन के साथ लाठी डंडा लेकर पूर्व नियोजित ढंग से मौके पर पहुंच गए और उन्होंने साफ सफाई कर रहे लोगों सहित महिलाओं की डंडों से जमकर पिटाई कर दी। जिससे तीन महिलाएं मुरता देवी, सुमन, उर्मिला एवं नाबालिक बालक अमित कुमार सहित विनोद कुमार, बजरंग बहादुर, ठाकुर दीन, सुरेश कुमार एवं राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें ग्रामीणों ने आनन-फानन में इनायत नगर थाने पहुंचाया जहां पुलिस ने खून से लथपथ लोगों को तुरंत इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर भेजा। अस्पताल के डॉक्टरों में गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार, सुरेश कुमार, ठाकुर दीन और अमित कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में घायलों में से दो युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद पीड़ित पक्ष के रण बहादुर ने गांव के 7 लोगों के खिलाफ लाठी-डंडों से पीटे जाने सहित मोबाइल एवं महिलाओं के कान के जेवरात छीने जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किए जाने के संबंध में तहरीर दी। जिसके आधार पर प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने राजकुमार, जयप्रकाश, फूलचंद, श्रीनाथ, अरुण कुमार, ओम प्रकाश एवं सचिन के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, 308, 325, 379, 352 आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है। हालांकि पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बावजूद भी मामले में किसी भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
Tags InayatNagar InayatNagarPolice Milkipur
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …