-सपा सांसद ने किया निरीक्षण, कहा जल्द समस्या का होगा स्थायी समाधान
अयोध्या। सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने रविवार को अयोध्या मे जलवानपुरा समेत कई क्षेत्रों का जलभराव देखा। उन्होने स्थानीय लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं को समझाकर हर स्तर पर निस्तारण कराने का भरोसा दिलाया। इसके पूर्व भी सांसद ने दौरा करके इस मामले को लोकसभा सदन में रखा था।उसके बाद जल निकासी के लिए 35 करोड़ की योजना पर कार्य किया गया । इस जल निकासी योजना मे तीन किलोमीटर डबलपाइप लाइन डालने का कार्य भी पूरा हो चुका है इसके बावजूद यह योजना सफल नही हो पायी।
लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से जलवानपुरा मोहल्ला पुनः एक बार फिर जलमग्न हो गया। लोगो के घरो मे पानी भरा हुआ है।सांसद ने कहा कि समस्या का स्थायी हल कराया जायेगा।सासद ने रेलवे स्टेशन रोड का चौड़ीकरण एवं नाले के धीमी रफ्तार पर नाराजगी जाहिर की । सपा जिलाध्यक्ष पारस नाथ यादव ने कहा नगर निगम अयोध्या मे जलभराव की समस्या जगह जगह पर बनी हुई है जिसको शीघ्र ही समस्या का समाधान कर स्थानीय लोगो को राहत दी जाय।
श्री यादव ने कहा कि अयोध्या में देश के कोने कोने से यात्री आते है उनको दर्शन करने के लिए आने जाने मे जगह जगह कीचड़ गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाय। इस अवसर पर प्रदेश सचिव छोटे लाल यादव,सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष नन्द कुमार गुप्ता “नन्दू “ छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अजय मिश्रा सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
सांसद अवधेश प्रसाद बने रेलवे संसदीय समिति के सदस्य, सपा नेताओं ने जताई खुशी
सोहावल। फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को रेल मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर सपाइयों ने खुशी व्यक्त की है, बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने अवधेश प्रसाद को रेल मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर कहा कि अवधेश प्रसाद बहुत ही अनुभवी नेता है।
निश्चित ही वह रेलवे को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव रखेंगे, सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने कहा कि आए दिन हो रहे रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुधार की आवश्यकता है रेलवे में अनुभवी लोगों के सदस्य बनने से निश्चित ही भविष्य में सुधार होगा, साथ ही साथ रेलवे की बदहाली को दूर करने के लिए निर्णायक कदम भी उठाए जाएंगे।
सपा सांसद के रेलवे में स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत होने से प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, युवजन सभा ज़िलाध्यक्ष जय सिंह राणा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष राशिद जमील, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद निषाद, भरतकुंड भदरसा चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सुचितागंज खिरौनी चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती, बीकापुर पूर्व चेयरमैन जुग्गी लाल यादव, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, ईश्वर लाल वर्मा, खामा यादव, राम नारायण वर्मा, राम नारायण चौहान, दिवाकर कनौजिया, जगजीवन पटेल, श्री प्रकाश वर्मा, अमृतलाल वर्मा, प्रधान रामचंद्र रावत, शरद पासवान, बुद्धराम यादव, रामानंद निषाद, अनीता निषाद, सलीम खान, मसीदुल हसन, डॉक्टर शिव कुमार यादव, मनोज यादव पूर्व प्रधान, प्रधान नईम अहमद, प्रधान राजकुमार यादव, प्रधान आज़ाद सिद्दीकी, प्रधान खुर्शीद अहमद, अशोक चौधरी प्रदीप यादव फौजी, मोहम्मद अयान, अंबुजनिध, दुर्गेश सोनी, दानिश खान अबरार अहमद, सोनू वर्मा, सभासद शफीक अहमद, दिनेश चौधरी, अजय रावत, जितेंद्र रावत, बल्लू दुबे, कल्लू नेता आदि ने सदस्य बनने पर हर हर्ष व्यक्त किया है।