अयोध्या। मरकजी अन्जुमन तबलीग अहले सुन्नत जामा मस्जिद टाटशाह के तत्वाधान में मुसलमानों के पहले खलीफा हजरत अबु बकर सिद्दीक-ए-अकबर की याद में एक जलसे का आयोजन नमाजेईशा चौक घंटाघर पर शहर काजी मुफ्ती शम्सुल कमर कादिरी की सदारत व मौलाना मोहम्मद अय्यूब रजवी की कयादत में किया गया जिसमें मुख्य वक्ता अल्लामा मौलाना कमरूज्ज़मा खां आजमी महासचिव वल्र्ड इस्लामिक मिशन इंग्लैण्ड ने अनपे खिताब में सैय्दना सिद्दीक-ए-अकबर की खिलाफत व सदाकत पर विस्तारपूर्वक रोशनी डालते हुऐ अनके नक्शे कदम पर चलने की अपील की जलसे का संचालन अब्दुल हसीब सुल्तानपुरी ने किया। अन्जुमन के मीडिया प्रभारी जाहिद खां वारसी ने बताया कि जलसे में मुख्य रूप से मुफ्ती मोइनुद्दीन अशरफी, मौलाना नुरूलहुदा, मौलाना फैसल हाशमी, हाजी दबीर खां व हाजी अकबर समेत बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की जलसे का समापन सलातो-सलाम व शहर काजी मुफ्ती शम्सुल कमर की दुआ पर हुआ।
Tags Ayodhya and Faizabad जलसे का हुआ आयोजन
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …
3 Comments