अयोध्या। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने कार्यालय सिविल लाइन मे अपनी मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया। समिति के पदाधिकारियों का कहना था की उत्तर प्रदेश सरकार हमारी मांगों को अनदेखा कर रही है। हमारी मांग है कि माह सितंबर 2020 से अब तक बकाया 6 माह का वेतन एवं पेंशन का तत्काल भुगतान एवं प्रति माह नियमित रूप से वेतन पेंशन का भुगतान ट्रेजरी से कराया जाए, वर्ष 2018 से बकाया सभी पेंशनरी देयो का तत्काल भुगतान किया जाए, भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके मृतक कर्मियों के आशिक परिवार के सदस्यों की वर्ष 2018 से अवैधानिक रूप से अवरुद्ध अनुकंपा नियुक्ति तत्काल प्रारंभ की जाए इंजीनियर संगठन के मंडल अध्यक्ष इंजीनियर चंद्रेश कुमार प्रियदर्शी और उत्तर प्रदेश जल निगम कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम लोग आज धरना दे रहे इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या जिलाधिकारी के माध्यम से हम लोग ज्ञापन भी दे रहे हैं प् सह संयोजक हसन अली ने बताया की महोदय जी के प्रभावी हस्तक्षेप से भुखमरी के कगार पर आसन्न जल निगम कर्मियों, पेंशनरों एवं उनके परिवार को बचाने हेतु उक्त समस्या का तत्काल निदान कराने की कार्रवाई की जाए, अन्यथा मरता क्या न करता की स्थिति में जल निगम कर्मी एवं पेंशनर संविधान प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप दिनांक 16/2/21 से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए निम्न वत आंदोलन करेंगे जिसमें 16/2/21 से 22/2/21 तक जल निगम मुख्यालय पर क्रमिक अनशन एवं प्रदर्शन और 23/2/21 से आमरण अनशन एवं प्रदर्शन तथा परिस्थिति अनुसार अगले कार्यक्रम की तैयारी करेंगे। इस अवसर पर एम.के रिजवी, चंद्रेश कुमार प्रियदर्शी, मनोज श्रीवास्तव, महेंद्र राम, गिरीश चंद्रा ,संजीव कुमार, हसन अली, आशीष श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव ,पी एन ओझा, एनडी सिंह ,सर्वेश श्रीवास्तव एवं समस्त पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति किया प्रदर्शन जल निगम संघर्ष समिति ने मांगों को लेकर दिया धरना
Check Also
मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, दो डॉक्टर समेत 12 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश
-राजर्षि दशरथ राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में आउटसोर्सिंग के कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत का मामला अयोध्या। …