शहीदों के विचारों पर चलकर ही देश की हिफाजत संभव : जयशंकर पाण्डेय

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद की मनी जयंती

अयोध्या। अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा आयोजित शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद की जयंती को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने कहा कि मौजूदा दौर में शहीदों के विचारों पर चलकर ही देश की हिफाजत संभव है।
अवध विश्व विद्यालय कार्य परिषद के सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा की अध्यक्षता तथा संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय के संचालन में संपन्न गोष्ठी में श्री पाण्डेय ने शहीद चन्द्र शेखर आजाद के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सूर्य कांत पाण्डेय ने विषय प्रस्तुत करते हुए कहा कि खुद को गोली मारकर शहीद होने का आरोप गलत है। आजाद को तीन गोली लगी थी और देश के गद्दारों के शिकार हुए थे।
आजाद की जयंती के अवसर पर वरिष्ठ भजन रचयिता रमाशंकर दूबे का अभिनंदन संस्थान की तरफ से किया गया। उन्होंने स्वरचित भजन भी प्रस्तुत किया। गोष्ठी में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि वर्तमान हूकूमते शहीदों के सपनों का बंटाधार कर रही है। सरकारों द्वारा सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने से पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि देश आर्थिक गुलाम हो गया है। इसके पूर्व उपस्थित लोगों ने शहीद शिरोमणि चन्द्र शेखर आजाद की फोटो पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। गोष्ठी को मनोज जायसवाल, अतीक अहमद, करन त्रिपाठी, जफर इकबाल, सुरेश यादव, इकबाल हसन, आषीश जायसवाल नीशू, अंकित पाण्डेय, गोपाल चैरसिया, रमाशंकर गुप्ता पिल्लू, नफीस मिर्जा, विकास सोनकर, शिवम् विश्वकर्मा, मुन्नी लाल यादव, मोनिस अहमद सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya