-रामपुर सरधा शांतिपुर कम्हरिया बीपीडी गुड़ उद्योग द्वारा लगाया गया स्टाल
अयोध्या। फतेहगंज स्थित राजकीय विद्यालय में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर खादी ग्राम उद्योग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में रामपुर सरधा शांतिपुर कम्हरिया वीपीडी गुड़ उद्योग द्वारा निर्मित गुड़ का स्टॉल लगाया। जिसमें स्वादिष्ट गुड़ का जबरदस्त आकर्षण लोगों में है और प्रतिदिन तरह-तरह के गुड़ की बिक्री हो रही है स्टॉल के प्रोपराइटर सूर्यांश प्रताप सिंह राजा ने बताया कि हमारे यहां अयोध्या के शुद्ध गुड़ के साथ-साथ गन्ने से निर्मित सिरके भी उपलब्ध है। गुड में विशेष आकर्षण सोंठ तिल और गुड़ से निर्माण किया गया है जो कि सर्दियों में बहुत ही लाभकारी है।
उन्होंने बताया कि अयोध्या किस शांतिपुर में हमारा प्लांट लगा हुआ है जिसमें गन्ने से निर्मित सिरका,खाड़,सोंठ के गुण इत्यादि निर्मित होते हैं। हमारे उत्पाद पूरी तरह शुद्ध और केमिकल फ्री होते हैं। आजकल बाजार में केमिकल युक्त गुड ज्यादा आ रहे हैं। हमारा स्टॉल लगाने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोगों के बीच ज्यादा से ज्यादा शुद्ध गुड पहुंच सके। अयोध्या में ओम गुड नाम से हमारी ब्रांडिंग है जिसकी प्रोपराइटर स्वयं मेरी माताजी हैं जिन्होंने यह स्टॉल लगवाया है। अयोध्या वासियों से निवेदन है कि शुद्ध गुड़ के लिए एक बार सेवा का अवसर अवश्य दें।