-अयोध्या से चित्रकूट के लिए रवाना हुई भरत यात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत
अयोध्या। एक अद्भुत मनोरम दृश्य रहा, जब गुरूवार को प्रातः भरतकुण्ड स्थित श्री भरत हनुमान मिलन मन्दिर में अयोध्या से पहुंची साधु संतो एवं गृहस्थों से सजी श्री भरत यात्रा का अनुपम दृश्य देखने को मिला। ‘‘जात मनावन रघुबरहिं, भरत सरिस को आज’’ के भाव को लेकर मर्यादा पुरूषोत्तम् प्रभु श्रीराम के अनुज भरत एवं शत्रुध्न प्रभु श्रीराम को मनाने चित्रकूट की ओर प्रस्थान किये। यह यात्रा गुरूवार को प्रातः अयोध्या स्थित श्री मणिराम दास छावनी अयोध्या से महन्त नृत्य गोपाल दास द्वारा हरी-झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
यात्रा का नेतृत्व कमल नयन दास व संयोजन विमल कृष्ण दास कर रहे थे, भरत यात्रा प्रातः लगभग 10ः40 बजे भरतकुण्ड पहुंची, जहां स्थानीय महन्त परमात्मादास की अगुवाई में ‘‘श्रीमती श्यामादेवी राम बिलास अग्रहरि सेवा समिति, जनपद-अयोध्या‘‘ एवं “ श्री नन्दीग्राम महोत्सव समिति के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,व कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय दुर्गापूजा एवं रामलीला समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष मनोज जायसवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता केशव बिगुलर व शरद पाठक बाबा,अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र अग्रहरि व महानगर अध्यक्ष रोहिताश्व चन्द्र राजू, स्वागताध्यक्ष के रूप में रमाकांत पांडे तथा कार्यक्रम का संचालन सुभाष पाण्डेय द्वारा किया गया ।
वहीं सेवा समिति के अध्यक्ष फूलचन्द्र अग्रहरि एवं श्री नन्दीग्राम महोत्सव के प्रभारी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में राम विलास जायसवाल,संतराम प्रधान, राकेश निषाद प्रधान, सदानन्द प्रधान तथा संजय कनौजिया आदि की गणमान्य उपास्थिति में श्री भरत यात्रा का स्वागत माल्यार्पण, पुष्प वर्षा एवं पूजन अर्चन से किया गया। सेवा समिति से जुड़े अवधेश अग्रहरि के अनुसार श्री भरत यात्रा के पहुंचने पर सेवा समिति द्वारा भरत एवं शत्रुध्न के रूप में सजे स्वरूप का पूजन अर्चन करने एवं कमल नयन दास के पूजन-अर्चन से इस यात्रा के स्वागत कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ। माल्यार्पण, पुष्प वर्षा एवं पूजन अर्चन के पश्चात यात्रा में सम्मिलित गणमान्य गृहस्थों व सैकड़ो संत महन्तो का स्वागत के पश्चात स्वल्पाहार स्वरूप जलपान के बाद स्थानीय नागरिको द्वारा प्रभु भरत एवं शत्रुध्न की स्वागत आरती के बाद सुन्दर व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम श्रद्धालुओं के समक्ष प्रस्तुत किया।
विश्राम के पश्चात अपरान्ह 12ः00 बजे श्री भरत यात्रा अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान कर गई। श्री भरत यात्रा का स्वागत भरतकुण्ड पर माधव श्याम गुप्ता, मिथिलेश कुमार अग्रहरि एडवोकेट, दीपक जायसवाल एडवोकेट, राजेन्द्र प्रसाद तिवारी एडवोकेट, दुर्गा प्रसाद तिवारी आफत, विष्णु गुप्ता,ई.हरिओम गुप्ता, अरविन्द अग्रहरि, राकेश श्रीवास्तव, अरूण कुमार गुप्ता आदित्य, गौरव अग्रहरि, सियाराम, आनन्द गुप्ता, मनोज गुप्ता सहित सैकड़ो समाज सेवियों तथा सेवा समिति से जुडे़ श्रद्धालु जन ने किया। स्वागत कार्यक्रम के दौरान पूरा वातावरण बीच-बीच में ‘‘जय श्रीराम’’ भरत जी की जय, शत्रुध्न लाल की जय, बजरंग बली की जय आदि नारों से गुजायमान होता रहा।