कांग्रेस ने भी दिया समर्थन
अयोध्या। परिवहन निगम में कार्यरत आईटीआई संविदा कर्मियों के कार्य बहिष्कार व धरने को कांग्रेस ने समर्थन दिया है। संविदाकर्मी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से कार्य बहिष्कार करते हुए धरने पर बैठ गए। वहीं संविदा कर्मचारियों के समर्थन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल फैजाबाद बस स्टेशन पहुंच कर उनकी समस्याओं व मांगों को सुना। प्रतिनिधि मंडल जायज मांगों से सहमत होकर समर्थन की घोषणा कर धरने में शामिल हो गए। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया आईटीआई संविदा कर्मियों की 5 मांगें हैं। जिनमें आईटीआई कर्मियों का भुगतान पूर्व की भांति किया जाए, सभी का नवीनीकरण संविदा चालक/परिचालक की तरह करने, कटौती किए गए वेतन का भुगतान, भविष्य में कटौती नही करने व वेतन का भुगतान हर माह में तय सीमा पर करने आदि मांगें हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा आपकी सभी जायज मांगों का कांग्रेस पार्टी पूर्णतः समर्थन करती है और आपकी इस हक व हुकूक लड़ाई में कांग्रेस पार्टी कंधा मिलाकर खड़ी है। यदि परिवहन प्रशासन द्वारा आपकी मांगों को नहीं माना गया तो आप की लड़ाई सड़कों से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,कोषाध्यक्ष अब्दुल हकीम, रामनरेश मौर्य, उमेश उपाध्याय, अजीत वर्मा, मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार सोनकर, डॉ विनोद गुप्ता, सौरभ सिंह, अशोक राय आदि शामिल रहे।