दो दोस्तों ने ही की थी तारिक की हत्या

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पटरंगा थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

अयोध्या। जनपद पुलिस ने दो दिन पूर्व पटरंगा थाना क्षेत्र में हुए युवक की हत्या के मामले का खुलासा किया है। वारदात मृतक के ही दो दोस्तों ने अंजाम दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाक़ू,मोबाइल और बाइक बरामद किया है।

सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी देहात बलवंत चौधरी और सीओ रुदौली आशीष निगम ने बताया कि शनिवार को अपरान्ह 11 बजे पटरंगा थाना क्षेत्र में गेरौण्डा जाने वाले रोड़ पर नहर मायनर के करीब रोड की पटरी पर एक युवक का अधजला शव मिला था। जिसका सिर धड़ से अलग था। घटनास्थल का निरीक्षण और एफएसएल से साक्ष्य संकलन के बाद अनावरण के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना पटरंगा शशिकान्त यादव और उपनिरीक्षक अमरेश कुमार त्रिपाठी की स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम लगाई गई थी।

मौके से मिली घड़ी के आधार पर मृतक के भाई ने शव की शिनाख्त अपने भाई तारिक (33 वर्ष) पुत्र पुत्तन निवासी खजुरी थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी के रूप में की। बताया कि वह अपने ही गांव के ही जमाल अख्तर उर्फ गोगे (25 वर्ष) और अब्दुल (24 वर्ष) के साथ घर से निकला था। अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से दोनों को सोमवार सुबह आल्हन मऊ से धमौरा जाने वाले रोड से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त चाक़ू,तीन मोबाइल,कपड़े तथा पल्सर बाइक बरामद हुई है। जमाल के खिलाफ पहले से मारपीट और एनडीपीएस एक्ट का तीन और अब्दुल के खिलाफ मारपीट का एक मामला दर्ज मिला है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya