सुलतानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सोमवार को विश्व जल दिवस के अवसर पर वर्षा जल संचायन का वीडियो कान्फेन्सिंग के माध्यम से आनलाइन शुभारम्भ किया गया। वर्षा जल संचायन हेतु जल संरक्षण के लिये लोगों को सम्बोधित करने के पश्चात सभी का आवाहन करते हुए कहा कि वर्षा जल को बर्बाद न होने दें। इसके लिये हम सभी की जिम्मेदारी है।, इस अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलायाी गयी। जिलाधिकारी ने जल संरक्षण एवं वर्षा जल संचयन हेतु अवगत कराया कि जल का समुचित उपयोग एवं पानी की हर एक-एक बूंद का संचायन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि पानी के बचत के लिये अपने परिवारजनों, मित्र और पड़ोसियों को इसके विवेकपूर्ण उपयोग करने, उसे व्यर्थ न करने के लिये शपथ दिलायी। उन्होंने कहा कि यह ग्रह हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और वर्षा जल संचायन कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ अरविन्द चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, जिला विकास अधिकारी डाॅ डीआर विश्वकर्मा, उपायुक्त स्वतः रोजगार जितेन्द्र मिश्र, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी, सहायक अभियन्ता जिला ग्राम्य विकास अभिकरण दिनेश कुमार दूबे, समाज सेवी सत्यनाथ पाठक, 05 निवर्तमान ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
जीवन का पर्याय जल सभी सुखों की खान
– विश्व जल दिवस कृषि विज्ञान केंद्र बरासिन सुलतानपुर में मनाया गया। जिसमें उद्यान वैज्ञानिक गौरी शंकर वर्मा द्वारा जल चालीसा के रूप में बच्चों को पानी की कैसे बचत करें बताया गया जल मंदिर जल देवता, जल पूजा जल ध्यान। जीवन का पर्याय जल सभी सुखों की खान। जल की महिमा क्या कहे , जाने सकल जहान। बूंद-बूंद बहुमूल्य है,दे पूरा सम्मान। राम-नाम की मीठी वाणी नदिया तट पर केवट जानी, माता भूमि, पिता है पानी यही कह रही है गुरबाणी।