एलआईसी प्रबंध निदेशक ने अभिकर्ताओं का किया सम्मान
अयोध्या। एलआईसी फैजाबाद मंडल द्वारा बुधवार को को एक होटल में मीट एमडी प्रतियोगिता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंध निदेशक, भरतीय जीवन बीमा निगम, केंद्रीय कार्यालय मुम्बई के मुकेश गुप्ता द्वारा की गई। सर्वप्रथम उन्होंने फैजाबाद मंडल को उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि फैजाबाद मंडल पॉलिसी मानक पर भारतवर्ष में सातवें तथा क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर तीसरे स्थान को सुशोभित कर रहा है तथा फैजाबाद मंडल का सी.एल.आई.ए चैनल जोन में पॉलिसी, नान सिंगल प्रीमियम व प्रथम वर्षीय प्रीमियम आय मानक पर प्रथम स्थान पर है। मुकेश गुप्ता ने बताया कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है की एलआईसी फैज़ाबाद की निरंतर प्रगति में बेहतरीन सहयोग देने वाले अभिकर्ता साथियों से रूबरू होने का मौका मिला है और यह अभिकर्ता साथियों तथा मार्केटिंग टीम के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि लॉकडाउन जैसे समय में भी हम अपने बीमा धारको को बेहतरीन सर्विस देने में सफल रहे तथा एल आई सी द्वारा लगभग 10000 कोविड क्लेम का निस्तारण किया गया, जिसमे सभी कागजी कार्यवाही को डिजिटल माध्यम से पूरित किया गया तथा लॉक डाउन के समय आई समस्याओं को देखते हुए एलआईसी द्वारा आनंदा ऐप को लांच किया गया जिसके द्वारा घर बैठे एलआईसी पॉलिसी ली जा सकती है ,जिससे समय की बचत भी होगी और कागजी कार्यवाही से निजात मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि ग्राहकों की सुविधाओं के मद्देनजर माय एल आई सी एप भी लांच किया गया है जिससे कि एक ही स्थान पर पॉलिसी स्टेटस ,लोन सुविधा व सरेंडर वैल्यू की जानकारी मिल सकती है। उन्होंने यह बताया कि कोरोनावायरस के वक़्त लोगो को बीमा की महत्वत्ता का और भी एहसास हुआ है और इसीलिए हर आदमी तक बीमा पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर एल आई सी क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री ए के शर्मा फैजाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री मनोज अत्रिशि विपणन प्रबंधक श्री डी के पांडे व मैनेजर सेल्स श्री एस पी गुप्ता उपस्थित रहे