मां शांति सेवा फाउंडेशन द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
अयोध्या। माँ शान्ति सेवा फाउन्डेशन के तत्वाधान में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन इण्टर नेशनल स्कूल आॅफ लर्निंग के प्रागण में किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि माननीय किशन सावंत निदेशक, इण्टर नेशनल स्कूल आॅफ लर्निंग सिविल लाइन थे। मुख्य अतिथि का स्वागत फाउन्डेशन संस्थापक बसंतराम एवं सभी सदस्यों ने माल्र्यापण कर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि देश की प्रथम शिक्षिका माँ सावित्री बाई फूले के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि श्री सावंत जी ने फाउन्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि देश का विकास तभी सम्भव है जब देश के युवा शिक्षित होगें। फाउन्डेशन संस्थापक बसंतराम जी ने कहा कि शिक्षा पर सबका समान अधिकार है। शिक्षा में भेदभाव नहीं होना चाहिए। श्री सावंत जी द्वारा अपने स्कूल में गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा एवं निःशुल्क कोचिंग दिये जाने जैसे उत्कृष्ठ कार्य के लिए स्कूल के निदेशक श्री सावंत जी को फाउण्डेशन प्रबन्धक बसंतराम द्वारा मेमेण्टो देकर सम्मानित किया गया साथ ही स्कूल में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली शिक्षिकाओं में सृष्टि आनन्द (हेड एकेडिमिक्स), सबा बेगम (डीन), सुश्री रितिका अमलानी (प्राक्टर), श्रीमती कोमल कनौजिया, अर्चना पाठक, श्रीमती किरन मोटवानी एवं राधेश्याम प्रजापति (स्कूल प्रशासनिक अधिकारी) को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालक डा0 विनय ने कहा कि देश की प्रथम शिक्षिका महिला सावित्री बाई फूले थीं। उन्होनें 1848 में प्रथम बालिका विद्यालय की स्थापना की, फूले जी की राहों पर चलना चाहिए। अन्त में संचालक महोदय द्वारा आये अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में फाउण्डेशन सदस्य श्रीमती प्रतिमा, श्रीमती नेहा कुमारी, प्रदीप कुमार, रवि वर्मा, रूचि मिश्रा, आदर्श तिवारी, स्कूल की शिक्षिकाएँ माण्डनी खरे, कौशिकी, जोया, यशस्वी श्रीवास्तव, नरेन्द्र तिवारी, अशोक शुक्ला, राममोहन, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।