– विश्व जनसँख्या दिवस पर जिला महिला अस्पताल में हुई संगोष्ठी
अयोध्या। जिला महिला चिकित्सालय अयोध्या में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरपी वर्मा ने इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बढ़ती हुई जनसंख्या के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी । तथा परिवार नियोजन साधनों के प्रचार प्रसार के लिए स्टाल लगाकर जागरुक किया गया। जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर आज जनपद के 129 हेल्थ वैलनेस सेंटर, 11 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 6 अर्बन स्वास्थ्य केंद्र और 30 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गोष्ठी आयोजित की गई।
डॉक्टर निशी सिंह ग्यानकोलॉजिस्ट ने बताया कि कोरोना काल में बढ़ी हुई आबादी के दुष्प्रभाव का स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा तक हर क्षेत्र में दिखाई दिया ऐसे में जनसंख्या नियंत्रण के महत्व को समझना और भी जरूरी हो गया । उन्होंने ने ऐसे योग्य दंपति से संपर्क किया, जिन्हें परिवार नियोजन के बारे में परामर्श की आवश्यकता है साथ ही उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाएं, जिनका प्रसव विगत एक वर्ष के दौरान हुआ हो, नव विवाहित दम्पति, जिनका विवाह विगत एक वर्ष के दौरान हुआ हो व योग्य दम्पति जिनके तीन या तीन से अधिक बच्चे हों, ऐसे लोगों को परिवार नियोजन की सेवाएं लेने के लिए प्रेरित किया
इस दौरान दंपत्ति को गर्भनिरोधक गोली छाया और कंडोम वितरित करने के साथ अंतरा इंजेक्शन और कॉपर-टी अपनाने के लिए भी प्रेरित किया गया द्यइस वर्ष विश्व जनसंख्या पखवाड़ा का थीम ’’परिवार नियोजन का अपनाओ उपाय लिखो तरक्की का नया अध्याय“ के साथ सभी के लिए एक लचीले भविष्य की ओर अवसरों का दोहन और सभी के लिए अधिकार और विकल्प सुनिश्चित करना है।
डॉ प्रियंका मिश्रा ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या की वजह से देश दुनिया के सामने आने वाली परेशानियों का सबसे बड़ा उदाहरण कोरोना काल में दिखाई दिया। इस कार्यशाला में परिवार नियोजन के साथ-साथ गरीबी लैंगिक समानता नागरिक अधिकार मां और बच्चे का स्वास्थ्य गर्भनिरोधक दवाओं का इस्तेमाल जैसे गंभीर विषयों पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर आसाराम, डॉ निशा सिंह , डॉ प्रियंका मिश्रा , सीनियर मैटन उर्मिला विश्वकर्मा , मिथुन शीला श्रीवास्तव एसएलटी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, लैब टेक्नीशियन विकास पांडे एवं स्टाफ नर्स विमला , मोनिका , माया संगम संजू , अनीता , संगीता आदि लोगों ने संगोष्ठी में उपस्थित रही ।