-समय से पहले कार्य पूर्ण करने पर की गईं सम्मानित
सोहावल। तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत दोस्तपुर रग्घू के बूथ संख्या 70 इस्माइल नगर सिंहोरा की बीएलओ सरिता तिवारी को अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के चलते एडीएम प्रशासन अनुरुद्ध कुमार सिंह व एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने उपहार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सम्मानित बीएलओ ने खुशी का इजहार किया।
इस दौरान बीएलओ सरिता तिवारी ने बताया कि उनको बीते 4 नवंबर को एसआईआर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।उन्हें इस्माइल नगर सिंहोरा के बूथ संख्या 70 के सभी 559 लोगों का एसएआर फार्म भरवाकर जमा करना था। सरिता देवी ने बताया कि उन्होंने समय सीमा के अंदर अपना कार्य पूरा किया। एसआईआर फार्म भरवाने के साथ आन लाइन अपडेट करवाकर अपनी जिम्मेदारी का पूरा निर्वाहन अंदर कर दिया।
सरिता तिवारी ने बताया कि वह दिन में फार्म भरवाती थीं।रात में साइड चलने के बाद फार्म अपडेट करती थी। एस डी एम सोहावल सुश्री सविता देवी ने बताया कि तहसील क्षेत्र में 410 बीएलओ कार्यरत है। जिन्हें एसआईआर फार्म भरवाकर आन लाइन अपडेट करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें सबसे पहले बीएलओ सरिता तिवारी ने अपना कार्य पूरा कर लिया है। जिसके चलते वह सम्मानित की गई हैं।